JBL C115 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन है और इन्हें स्लीक चार्जिंग केस के साथ उतारा गया है. इस डिवाइस की सबसे खास बात ये है कि यूजर्स को केस के साथ टोटल 21 घंटे की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
नए JBL C115 TWS ईयरबड्स की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. इस ऑडियो को ग्राहक Amazon इंडिया से खरीद सकते हैं. ग्राहकों के पास इसके लिए ब्लैक, मिंट, रेड और वाइट कलर का ऑप्शन होगा. इन बड्स के साथ नो-कॉस्ट EMI, ऐमेजन पे लैटर कैशबैक और 1 साल तक हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
JBL C115 TWS ईयरबड्स के फीचर्स
इन बड्स में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ 5.8mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. म्यूजिक और कॉलिंग के लिए इसका इस्तेमाल मोनो या स्टीरियो दोनों ही मोड्स में किया जा सकता है. इन इन-ईयर डिजाइन वाले बड्स के साथ ग्राहकों को बॉक्स में तीन साइज वाले ईयर टिप्स मिलेंगे.
JBL के इन नए ईयरबड्स में 6 घंटे की बैटरी मिलेगी, वहीं केस के साथ 15 घंटे की एडिशनल बैटरी यूजर्स को मिलेगी. यानी यूजर्स को टोटल 21 घंटे की बैटरी लाइफ यहां मिलेगी.
इन बड्स में हैंड्स फ्री कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंस और म्यूजिक चेंज करने के लिए टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. ये बड्स गूगल असिस्टेंट और ऐमेजॉन ऐलेक्सा दोनों को ही सपोर्ट करते हैं. इनमें साउंड एन्हांस करने के लिए JBL प्योर बेस का सपोर्ट मौजूद है. बॉक्स में ग्राहकों को USB टाइप-सी चार्जिंग केबल मिलेगा.