Advertisement

टेक न्यूज़

ऑरेंज से पिंक हुआ iPhone 17 Pro, क्या आपके फोन का भी रंग बदल जाएगा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • 1/7

iPhone 17 Pro का कॉस्मिक ऑरेंज कलर इस बार ब्रांड का हीरो कलर है. लोगों के बीच इस कलर की दीवानगी सबसे ज्यादा है. आलम तो ये था कि फोन का ये कलर सेल से पहले ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था, लेकिन अब इसने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया है. (Photo: Reddit/ DakAttack316)

  • 2/7

हालांकि, ऐसा बहुत ज्यादा यूजर्स के साथ तो नहीं हुआ है, लेकिन कुछ यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. रेडिट यूजर DakAttack316 ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे उनका कॉस्मिक ऑरेंज कलर पिंक में बदल गया है. (Photo: Reddit/ DakAttack316)

  • 3/7

जिन यूजर्स को इस मुश्किल का सामना करना पड़ा है, उन्होंने अपने फोन की प्रोटेक्शन के लिए केस का इस्तेमाल किया था. अब सवाल आता है कि क्या आपको भी अपने iPhone के रंग बदलने की चिंता करनी चाहिए. (Photo: Reddit/ DakAttack316)

Advertisement
  • 4/7

चूंकि, अब तक बड़ी संख्या में इस तरह की शिकायत नहीं मिली हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, इस बात का ख्याल जरूर रखें कि ज्यादा सफाई की वजह से आपके फोन के रंग पर असर पड़ सकता है. (Photo: Reddit/ DakAttack316)

  • 5/7

बेहतर होगा आप किसी केमिकल का इस्तेमाल अपने फोन को साफ करने के लिए ना करें. साथ ही फोन को सीधे धूप में देर तक ना छोड़े. इन दोनों ही परिस्थितियों का असर iPhone के कलर पर पड़ सकता है. हालांकि, दूसरे रंग को लेकर शिकायत नहीं मिली है. (Photo: ITG)

  • 6/7

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, जब कुछ यूजर्स ने ऐपल से इस संबंध में संपर्क किया, तो उन्हें नया डिवाइस दिया गया. अगर आपके साथ भी इस तरह की कोई समस्या होती है, तो बेहतर होगा कि आप सीधे ऐपल स्टोर पर संपर्क करें. (Photo: ITG)

Advertisement
  • 7/7

सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को आप कॉस्मिक ऑरेंज कलर में खरीद सकते हैं. iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमतें 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. (Photo: ITG)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement