क्या हो आपने डिस्काउंट पर कोई आइटम खरीदा हो और कंपनी उसे वापस मांगने लगे. ऐसा ही कुछ एक इटालियन रिटेल चेन MediaWorld ने किया है. रिटेल चेन ने 13-inch के iPad Air को गलती से 15 यूरो (लगभग 1500 रुपये) की कीमत पर बेच दिया था. ये ऑफर रिटेल चेन के लॉयल्टी कार्ड होल्डर्स को दिया गया था. (Photo: Apple)
अब, रिटेल चेन इन iPads को वापस हासिल करने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन iPads को वापस हासिल करने या फिर पूरी कीमत वसूलने का प्रयास कर रही है. आइए जानते हैं iPad की सेल से जुड़ा ये मामला क्या है. (Photo: Apple)
Wired की रिपोर्ट के मुताबिक, MediaWorld को अपनी गलती का एहसास 11 दिनों के बाद हुआ. जब तक कंपनी को इस गलती का पता चला, तब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही कस्टमर्स तक iPad पहुंच चुके थे. अब रिटेलर ने कस्टमर्स से टैबलेट वापस करने या पूरा पैसे देने के लिए कहा है. (Photo: Apple)
हालांकि, रिटेलर के लिए टैबलेट वापस हासिल करना या पूरी कीमत मिलना मुश्किल है. रिपोर्ट की मानें तो इस ऑर्डर से जुड़े टर्म एंड कंडीशन में प्राइस एरर के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. कंपनी ने ऑर्डर के 11 दिनों के बाद कस्टमर्स को ईमेल कर गलती की जानकारी दी है. (Photo: Apple)
इसके बाद रिटेलर ने कस्मटर्स को दो विकल्प दिए हैं. रिटेलर ने कस्टमर्स से पूरी कीमत अदा करने या फिर 15 यूरो वापस लेने और iPad वापस करने के लिए कहा है. iPad वापस करने वालों को 15 यूरो के साथ ही कंपनी 20 यूरो असुविधा के लिए देगी. कंपनी का कहना है कि ये गलती एक छोटी टेक्निकल चूक की वजह से हुई. (Photo: Apple)
भारत में iPad Air के 13-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं इसका 11-inch वाला वेरिएंट 59,900 रुपये में आता है. इसमें M3 प्रोसेसर दिया गया है. (Photo: Apple)
ये डिवाइस Apple Intelligence के साथ आता है. इसमें 12MP का सिंगल रियर कैमरा मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा दिया है. इसमें मैजिक कीबोर्ड और Apple Pencil का सपोर्ट भी मिलता है. (Photo: Apple)