Advertisement

टेक न्यूज़

YouTube को टक्कर देने की तैयारी में मार्क जकरबर्ग, मेटा ने किया बड़ा ऐलान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 1/7

Instagram अब YouTube वाली रेस में शामिल हो रहा है. इस प्लेटफॉर्म को लेकर मेटा ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने Instagram को टीवी के लिए लॉन्च किया है. हालांकि, ये ऐप फिलहाल सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होगा. कंपनी इसे टेस्ट कर रही है और टेस्टिंग के लिए इसे Fire TV प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है. (Photo: Amazon)

  • 2/7

इंस्टाग्राम टीवी ऐप उसी तरह काम करेगा, जैसे इसका मोबाइल वर्जन काम करता है. हालांकि, इसे बड़ी स्क्रीन के हिसाब से डिजाइन किया गया है. कंपनी का कहना है कि इसकी टेस्टिंग ये देखने के लिए की जा रही है कि कौन-सा फीचर टीवी पर बेस्ट काम करता है. (Photo: Instagram)

  • 3/7

यानी लोगों को इंस्टाग्राम का कौन-सा फीचर सबसे ज्यादा टीवी पर पसंद आ रहा है. अगर आप एक Fire TV यूजर हैं, तो इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. (Photo: Instagram)

Advertisement
  • 4/7

आपको सिर्फ इसे इंस्टॉल करना होगा. आप अपने मौजूदा अकाउंट को ही इस प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर पाएंगे. इसे शॉर्टकट के जरिए भी ओपन किया जा सकेगा, जो इंस्टाग्राम के मोबाइल ऐप पर मिलता है. (Photo: Instagram)

  • 5/7

टीवी ऐप में आप पांच अकाउंट्स का सपोर्ट जोड़ सकते हैं. इसकी मदद से घर में रह रहे मल्टीपल यूजर्स एक टीवी पर ही अपने अकाउंट्स को एक्सेस कर पाएंगे. इंस्टाग्राम सिर्फ टीवी के लिए भी यूजर्स को एक अलग अकाउंट क्रिएट करने की सुविधा दे रहा है. (Photo: Unsplash)

  • 6/7

साइन-इन करने के बाद इंटरेस्ट के आधार पर रील्स ग्रुप होंगी. इस पर हाईलाइट्स, ट्रैवल डिस्कवरी और ट्रेंडिंग कंटेंट का सपोर्ट मिलेगा. रील्स ऑटोमेटिक साउंड के साथ प्ले होंगी. (Photo: Unsplash)

Advertisement
  • 7/7

इंस्टाग्राम ने बताया है कि ये शुरुआती टेस्ट है. यूजर्स के फीडबैक के आधार पर बदलाव किए जाएंगे. ऐप पर सर्च टूल भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप प्रोफाइल्स को सर्च कर पाएंगे और क्रिएटर्स को एक्सप्लोर कर पाएंगे. भविष्य में फोन बेस्ड कंट्रोल भी इस पर मिल सकता है. (Photo: Unsplash)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement