Advertisement

टेक न्यूज़

Instagram पर अब डेस्कटॉप से भी कर सकते हैं फोटो पोस्ट, ऐसे काम करेगा ये फीचर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • 1/6

पिछले महीने रिपोर्ट आई थी फोटो शेयरिंग ऐप Instagram में कंटेंट पोस्ट के लिए और भी ज्यादा ऑप्शन्स दिए जा सकते हैं. अब ये फीचर कई यूजर्स के लिए लाइव हो गया है. इस फीचर से यूजर्स Instagram पर ऐप के साथ-साथ डेस्कटॉप से भी पोस्ट कर सकते हैं. 

  • 2/6

Facebook स्वामित्व वाले Instagram ने कन्फर्म किया है इस फीचर को जारी कर दिया गया है. अब Instagram पर डेस्कटॉप से पोस्ट किया जा सकता है. Instagram के एक स्पोक्सपर्सन ने बताया हम जानते हैं कई लोग Instagram को अपने कंप्यूटर से एक्सेस करते हैं. 

  • 3/6

इस एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हम लोग डेस्कटॉप से फीड पोस्ट क्रिएट करने की एबिलिटी को टेस्ट कर रहे हैं. Gadgets now ने इस फीचर को Mac के Safari ब्राउजर पर तो स्पॉट किया लेकिन ये फीचर Windows PC पर इंस्टॉल Chrome ब्राउजर पर नहीं मिला. 

Advertisement
  • 4/6

पीसी से भी Instagram पर उसी तरह पोस्ट किया जा सकता है जैसे Instagram ऐप से किया जाता है. जिनलोगों को इस फीचर का सपोर्ट मिला है उनको स्क्रीन के राइट कॉर्नर में एक + का आइकन दिखेगा. 

  • 5/6

इस आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको सेलेक्ट फ्रॉम कंप्यूटर ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको साइज को सेलेक्ट करना है. इसमें आप Original, Square (1:1), Portrait (4:5), Landscape (16:9) साइज सेलेक्ट कर सकते हैं. 

  • 6/6

इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें. यहां पर आप फिल्टर का यूज कर सकते हैं. आपको ब्राइटनेस, कंट्रास्ट जैसे कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे. यहां पर पोस्ट के लिए कैप्शन लिखकर लोकेशन को ऐड करें. इसके बाद आपको शेयर बटन पर क्लिक करना होगा. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement