Disney+ Hotstar के नए प्लान्स 1 सितंबर से लागू हो गए हैं. कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए नए प्लान्स को पेश किया है. साथ ही कंपनी ने अपने पॉपुलर और अफोर्डेबल प्लान Hotstar VIP को बंद भी कर दिया है.
Disney Plus Hotstar के नए प्लान्स की शुरुआत अब 399 रुपये की जगह 499 रुपये से होगी. वहीं, 1,499 रुपये वाले ऑल-एक्सेस कंटेंट प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
1 सितंबर 2021 से ग्राहकों को अब तीन नए प्लान्स पेश किए जा रहे हैं. Netflix की ही तरह कंपनी ने एक नए मोबाइल-ओनली प्लान को भी लाइव कर दिया है. ये प्लान 499 रुपये का है और इसमें केवल एक मोबाइल डिवाइस का ही सपोर्ट मिलेगा.
वहीं, Disney Plus Hotstar Super प्लान की कीमत 899 रुपये रखी गई है. इसमें एक समय में दो डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा. इसे फोन, वेब और TV पर एक्सेस किया जा सकेगा.
इसी तरह प्रीमियम 1,499 रुपये वाले प्लान में पुराने दो की तुलना में अब चार डिवाइसेज का एक्सेस दिया जा रहा है. आपको बता दें मोबाइल और सुपर प्लान में यूजर्स को HD क्वालिटी और प्रीमियम में 4K क्वालिटी दी जा रही है.
खास बात ये है कि अब बेसिक प्लान से ही सभी कंटेंट मिलेंगे. इनमें Disney+ Originals, लेटेस्ट अमेरिकन शोज, ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड मूवीज, मार्वल मूवीज एंड शोज शामिल हैं.