Advertisement

टेक न्यूज़

BSNL ने अपडेट किया अपना 199 रुपये वाला प्लान, अब मिलेंगे ये फायदे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • 1/5

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है. अब इसमें बिना फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के अनलिमिटेड ऑफ-नेट और ऑन-नेट वॉयस कॉल्स मिलेंगे. पहले इस प्लान में 300 मिनट ऑफ-नेट कॉल्स मिलते थे. साथ ही इस प्लान में मंथली डेटा और रोलओवर फैसिलिटी भी दी जाती है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

  • 2/5

BSNL के बदले गए 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को 1 फरवरी से ही लागू कर दिया गया है. इसकी जानकारी BSNL चेन्नई डिविजन ने ट्वीट कर दी है. इस नए अपडेटेड प्लान में कंपनी ने फ्री वॉयस कॉल फॉर्वर्डिंग फैसिलिटी भी ऐड किया है. ये लैंडलाइन, BSNL और दूसरे ऑपरेटर्स के नंबर्स पर लागू होगा.

  • 3/5

कंपनी ने दिसंबर में भी 199 रुपये में प्लान में बदलाव किया था. ऐसे में इस अपडेटेड पोस्टपेड प्लान में 25GB मंथली डेटा और 75GB तक डेटा रोलओवर फैसिलिटी भी मिलता है.

Advertisement
  • 4/5

साथ ही 199 रुपये में प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा होम नेटवर्क और नेशनल रोमिंग समेत MTNL रोमिंग में भी मिलेगा.

  • 5/5

साथ ही BSNL ने 1,999 रुपये वाले प्लान में पिछले साल दिसंबर में भी बदलाव किया था. बदलाव के साथ इसमें एनुअल इरोज नाउ सब्सक्रिप्शन और 60 दिनों के लिए लोकधुन सब्सक्रिप्शन ऐड किया गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement