Advertisement

टेक डील्स

नई OnePlus Watch पर ऐसे मिलेगा 4 हजार रुपये का डिस्काउंट, लिमिटेड पीरियड ऑफर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 1/7

OnePlus Watch को 23 मार्च को एक वर्चुअल इवेंट के दौरान फ्लैगशिप OnePlus 9 सीरीज  के साथ लॉन्च किया गया. इस स्मार्टवॉच की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है. हालांकि, वनप्लस की इस पहली स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर फिलहाल कम कीमत में लिस्ट किया गया है. इसे अप्रैल में उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही ग्राहक इस पर एडिशनल छूट भी पा सकेंगे.

  • 2/7

मंगलवार को वर्चुअल इवेंट के दौरान घोषणा की गई कि OnePlus Watch की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. बाद में कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नई स्मार्टवॉच को 14,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी नई वॉच को इसी कीमत पर लिस्ट किया गया है.

 

  • 3/7

फिलहाल ये साफ नहीं है कि OnePlus Watch को इंट्रोडक्टरी कीमत पर कब तक खरीदा जा सकेगा. साथ ही आपको बता दें ग्राहक 30 अप्रैल तक SBI क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए वॉच पर 2,000 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट पा सकेंगे.

Advertisement
  • 4/7

ऐसे में इसे 12,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकेगा. यानी टोटल 4 हजार रुपये की छूट का फायदा ग्राहक शुरू में उठा पाएंगे. अप्रैल से इस वॉच को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा.

  • 5/7

OnePlus Watch के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की पहली स्मार्टवॉच में 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ सर्कुलर 1.39-इंच डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही ये वॉच स्मार्टफोन और वनप्लस TV जैसी दूसरी डिवाइसेज के साथ भी कनेक्ट हो जाएगी. साथ ही इसे OnePlus TV के लिए बतौर रिमोट कंट्रोल भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. अगर टीवी देखते वक्त सो गए तो ये खुद ही डिटेक्ट कर लेगी और 30 मिनट के अंदर TV को ऑफ कर देगी. इसमें फिटनेस के लिए 110 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं.

  • 6/7

OnePlus की इस नई वॉच में SpO2 सेंसर, स्ट्रेस डिटेक्शन, ब्रीदिंग ट्रैकर और रैपिड हार्ट रेट अलर्ट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इन सभी के डेटा को वनप्लस हेल्थ ऐप के जरिए मॉनिटर और ट्रैक किया जा सकता है. इसमें स्टैंडअलोन GPS और ब्लूटूथ का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें 5ATM वाटर रेसिस्टेंस भी दिया गया है.

 

Advertisement
  • 7/7

वनप्लस वॉच की बैटरी 405mAh की है और इसमें वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसे महज 5 मिनट चार्ज कर 24 घंटे और 20 मिनट चार्ज कर पूरे हफ्ते चलाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement