Portronics Mopcop 4 हुआ लॉन्च, कार को साफ रखने में करेगा मदद, इतनी है कीमत

Portronics Mopcop 4 Price in India: Portronics ने अपना नया वैक्यूम क्लीनर लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको कई सारे अटैचमेंट मिलते हैं, जिसकी वजह से सफाई करना आसान हो जाता है. इस वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल आप कार और घर दोनों की सफाई में कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
Portronics Mopcop 4 बजट रेंज में हुआ लॉन्च Portronics Mopcop 4 बजट रेंज में हुआ लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

Portronics ने अपने पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर सीरीज को एक्सपैंड करते हुए Mopcop 4 को लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस कई क्लीनिंग टास्क को आसानी से पूरा कर सकता है. इस लाइन-अप में ये कंपनी का चौथा मॉडल है, जो स्मार्ट LED डिस्प्ले और हैंडी अटैचमेंट्स के साथ आता है. 

इस वैक्यूम क्लीनर को आप दो तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है, जिसकी मदद से आप इसे चार्ज करके इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर आप इसे पल्ग-इन करके नॉन-स्टॉप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल क्विक होम क्लीनअप और कार क्लीनिंग दोनों में हो सकता है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Portronics Mopcop 4 एक पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर है, जिसका इस्तेमाल आप कार और घर दोनों जगहों पर कर सकते हैं. इसमें स्मार्ट LED डिस्प्ले, कई सारे अटैचमेंट और पावरफुल मशीन मिलती है. डिवाइस 2000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसकी वजह से इसे वायरलेस तरीके से यूज किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Dreame ने भारत में लॉन्च किया पावरफुल वैक्यूम क्लीनर, बोल कर होगी घर की सफाई

Mopcop 4 को आप सीधे कार के पावर सॉकेट से कनेक्ट करके भी यूज कर सकते हैं. इसमें 18,000 Pa सक्शन पावर मिलती है, जिसकी वजह से ये आसानी से गंदगी को साफ करता है. वैक्यूम क्लीनर में LED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है, जिस पर आपको बैटरी लाइफ और पावर की जानकारी मिलती है. 

इसके अलावा वैक्यूम क्लीनर में एक फ्लैशलाइट भी दी गई है, जो बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करती है. इसमें कई सारे अटैचमेंट मिलते हैं, जिसकी वजह से आप अलग-अलग तरीकों की गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Motorola भारत में जल्द लॉन्च करेगा लैपटॉप, Flipkart पर किया टीज, जानिए डिटेल्स

कितनी है कीमत? 

Portronics Mopcop 4 को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ब्रांड ने इस वैक्यूम क्लीनर को 2,749 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है, जो सीमित समय के लिए है. आप इस प्रोडक्ट को 2499 रुपये में इस ऑफर के तहत खरीद सकते हैं. ब्रांड इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी दे रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement