Dreame ने भारत में लॉन्च किया पावरफुल वैक्यूम क्लीनर, बोल कर होगी घर की सफाई

Dreame Mova K10 Pro Price in India: भारतीय बाजार में Dreame ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो एक वैक्यूम क्लीनर है. ये वैक्यूम क्लीनर वेट और ड्राई दोनों ही मोड में काम करता है. Dreame Mova K10 Pro आकर्षक कीमत पर आता है. इसमें 2400mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
Dreame Mova K10 Pro Dreame Mova K10 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

Dreame टेक्नोलॉजी ने भारत में Dreame Mova K10 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर है, जो आकर्षक कीमत पर आता है. कंपनी का कहना है कि इस प्रोडक्ट को भारतीय घरों की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें एडवांस क्लीनिंग फीचर्स मिलते हैं. 

इसकी मदद से घरों को बेहतर और आसान तरीके से मेंटेन किया जा सकता है. इसमें पावरफुल क्लीनिंग परफॉर्मेंस मिलती है. डिवाइस ट्विन स्क्रैप सिस्टम के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स. 

Advertisement

Dreame Mova K10 Pro में क्या है खास? 

Mova K10 Pro में पावरफुल क्लीनिंग परफॉर्मेंस मिलती है. इसमें हाई स्पीड मोटर दिया गया है, जो 120,000 RPM पर घूमता है. इसमें स्मार्ट डर्ट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी मिलती है, जो पावर को गंदगी के मुताबिक एडजस्ट करती है. डिवाइस में डुअल स्क्रैम मिलते हैं. फ्रंट स्क्रैपर कई तरह की गंदगी को आसानी से रिमूव करता है. 

यह भी पढ़ें: Dreame L10 Prime रोबोट वैक्यूम क्लनीर रिव्यू: 'घर की होगी पूरी सफाई, क्लीनिंग से लेकर मॉपिंग तक'

वहीं इसमें रियर रबर स्क्रबर मिलता है, जो हार्ड फ्लोर पर क्लीनिंग के लिए यूज होता है और पानी को रिमूव करता है. Dreame Mova K10 Pro को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये कोनों को भी साफ कर सकता है. इसमें 2400mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में आधे घंटे तक शानदार सफाई करती है.

Advertisement

ये मशीन लाइट वेट है, जिसका वजन सिर्फ 3.8 किलोग्राम है. इसमें रियल टाइम वॉयस प्रॉम्प्ट फीचर दिया गया है. वहीं Dreame Mova K10 Pro में लगे LED डिस्प्ले पर बैटरी लेवल, क्लीनिंग स्टेटस और दूसरी डिटेल्स मिलती हैं. 

यह भी पढ़ें: Dreame X40 Ultra रोबोट वैक्यूम भारत में लॉन्च, इतने रुपये है कीमत, सेल में मिलेगा डिस्काउंट

कीमत और उपलब्धता 

Dreame Mova K10 Pro कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर को आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस प्रोडक्ट को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. Mova K10 Pro के साथ एक साल की वारंटी और आफटर सेल सर्विस मिलती है. कंपनी ने इसके लिए अलग से ये एक हेल्पलाइन भी शुरू की है, जो पूरे हफ्ते उपलब्ध रहती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement