Lloyd ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने AC की रेंज, रेफ्रिजरेटर की नई रेंज, Mini LED TV और वॉशिंग मशीन तीनों को लॉन्च किया है. कंपनी ने भारत में अपने AC प्रोडक्शन को भी एक्सपैंड किया है, जिससे कंज्यूमर्स की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.
ब्रांड ने StunnAir 6-in-1 एक्सपैंडेबल AC के साथ Stellar, Stylus और मास्टरपीस सीरीज के तहत नए AC मॉडल्स को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन AC और दूसरे प्रोडक्ट्स की खास बातें.
ब्रांड का कहना है कि ये AC एडवांस AI फीचर्स के साथ आता है. इसमें ह्यूमन डिटेक्शन फीचर दिया गया है, जिसकी वजह से ये कमरे में इंसान को स्पॉट करने के बाद ही कूलिंग शुरू करेगा. ये AC 3D एयरफ्लो फीचर के साथ आता है. ये AC 60 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में आसानी से काम करेगा.
यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च की नए Smart TV रेंज, मिलेंगे दमदार फीचर्स, इतने रुपये है कीमत
कंपनी का कहना है कि ये AC सिर्फ 30 सेकेंड में 18 डिग्री सेल्सियस तक कूलिंग कर सकता है. इसके अलावा एयर कंडीशनर में वॉयस कमांड का फीचर मिलता है. इनडोर यूनिट में ऐम्बिएंट लाइटिंग दी गई है. ये AC इन-बिल्ट एयर प्यूरिफायर के साथ आता है.
इसके अलावा कंपनी ने AC Lloyd Luxuria सीरीज में स्टेलर आर्ट, डुओ और ग्रेस लाइन-अप को लॉन्च किया है. ब्रांड ने KOLOR रेफ्रिजरेटर रेंज को इंट्रोड्यूस किया है, जो स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है. साथ ही कंपनी ने 55-inch, 65-inch और 75-inch स्क्रीन साइज में mini-LED TV को लॉन्च किया है. ब्रांड ने टॉप लोड फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की रेंज भी लॉन्च की है.
यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन
Lloyd AC की बात करें, तो कंपनी ने StunnAir Split AC को 74,032 रुपये में लॉन्च किया है. ये कीमत 1.5 टन क्षमता वाले 5-स्टार वेरिएंट की है. वहीं Stellar सीरीज की शुरुआत 66,991 रुपये से होती है. वहीं Stylus Split AC की रेंज 40,990 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 1 टन क्षमता वाले 3 स्टार AC की है. आप इन सभी मॉडल्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
aajtak.in