Haier ने लॉन्च की नए Smart TV रेंज, मिलेंगे दमदार फीचर्स, इतने रुपये है कीमत

Haier ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Mini LED टेक्नोलॉजी वाली Haier M80F सीरीज को लॉन्च किया है, जो चार स्क्रीन साइज में आती है. इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए भी कंपनी ने कई खास फीचर्स दिए हैं. आइए जानते हैं नई टीवी सीरीज की कीमत.

Advertisement
Haier M80F 4K Mini LED TV Haier M80F 4K Mini LED TV

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

Haier ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्ट टीवी रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Haier M80F सीरीज को लॉन्च किया है, जो Mini LED 4K Smart TV सीरीज है. इस लाइन-अप में 55-inch, 65-inch, 75-inch और 85-inch का डिस्प्ले ऑप्शन मिलता है. 

मिनी LED टेक्नोलॉजी की वजह से यूजर्स को ज्यादा ब्लैक, ब्राइटनेस और एन्हांस कॉन्ट्रास्ट मिलता है. ये सीरीज HDR10 और Dolby Vision IQ टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है. इससे यूजर्स को बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

Haier M80F सीरीज Mini LED 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 

ये टीवी सीरीज अलग-अलग स्क्रीन साइज में आती है. इसकी कीमत 67,900 रुपये से शुरू होती है. Haier M80F सीरीज Mini LED 4K Smart TV सीरीज को आप देश के प्रमुख रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. ये टीवी सीरीज- 55-inch, 65-inch, 75-inch और 85-inch डिस्प्ले साइज में मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च किया AI AC, करेगा ऐसी सेटिंग कि ज्यादा कूलिंग के साथ कम आएगा बिजली बिल

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Haier M80F सीरीज को आप चार स्क्रीन साइज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. ये टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 800 Nits की पीक ब्राइटनेस, HDR10, Dolby Vision IQ, mini-LED और MEMC टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है. आसान भाषा में कहें तो स्मार्ट टीवी में आपको बेहतरीन डिस्प्ले मिलेगा. 

Advertisement

ऑडियो सिस्टम की बात करें, तो Haier M80F सीरीज में ब्रिटिश ऑडियो टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट मेकर KEF का सिस्टम मिलता है. इसमें 2.1-Channel सिस्टम दिया गया है, जो सबवुफर के साथ आता है. इसमें आपको इमर्सिव, वेल बैलेंस्ड, सिनेमैटिक साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Haier का नया रेफिजिरेटर, इसमें है AI, कलर डिस्प्ले और इतनी है कीमत 

रिमोट की बात करें, तो Haier के नए स्मार्ट टीवी में टाइप-सी चार्जिंग और सोलर चार्जिंग का फीचर मिलता है. इसमें आपको गूगल टीवी, HaiSmart ऐप और HaiCast स्क्रीन मॉनिटरिंग का सपोर्ट मिलता है. टीवी HDMI 2.1 कनेक्टिविटी के साथ आता है. गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए टीवी में DLG, ALLM और VRR का सपोर्ट दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement