Dhanteras और Diwali का मजा खराब कर सकती हैं ये गलतियां, जल्दबाजी में ना करें भूल

Fake Amazon Flipkart Websites: त्योहारों के सीजन में तमाम लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. स्कैमर्स इसका फायदा उठाकर आपके साथ ठगी कर सकते हैं. इसके लिए स्कैमर्स ने एक नई चाल चली है. साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट्स की मानें, तो स्कैमर्स फर्जी ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट वेबसाइट के जरिए लोगों को टार्गेट कर रहे हैं. जल्दबाजी में की गलती से आप इन स्कैमर्स के जाल में फंस सकते हैं.

Advertisement
दिवाली और धनरेस का मजा खराब कर सकती हैं ये ऑनलाइन गलतियां (AI Generated Photo) दिवाली और धनरेस का मजा खराब कर सकती हैं ये ऑनलाइन गलतियां (AI Generated Photo)

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

त्योहारों के सीजन में लोग खूब ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. स्कैमर्स भी इस मौके की ताक में बैठे रहते हैं और लोगों को फंसाने के लिए तरह-तरह की चाल चल रहे हैं. CloudSEK साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स की मानें तो इस दौरान ऑनलाइन स्कैम के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इसका असर धनतेरस और दिवाली की ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों पर भी पड़ रहा है. 

Advertisement

स्कैमर्स इसका फायदा उठाकर लोगों से Flipkart और Amazon के नाम पर ठगी कर रहे हैं. CloudSEK के रिसर्चर्स ने पाया कि स्कैमर्स इसके लिए कई फिशिंग कैंपेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन लिंक्स का इस्तेमाल स्कैमर्स लोगों की जानकारी इकट्ठा करने में और दूसरी तरह से ठगी करने में कर रहे हैं. 

हर तरह फैला है स्कैमर्स का जाल

ऐसे तमाम लिंक्स आपको Facebook और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएंगे. इसमें यूजर्स को आकर्षक ऑफर का लालच देकर फंसाया जाता है. साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह की फिशिंग लिंक्स ना सिर्फ आपके ऑनलाइन शॉपिंग का मजा बिगाड़ सकते हैं. बल्कि आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Romance Scam: डेटिंग ऐप पर हुई मुलाकात, फिर शुरू किया खेल, इस तरह से महिला को किया कंगाल

Advertisement

हैकर्स त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए कस्टमर्स सर्विस प्रोवाइडर बनकर भी लोगों को फंसाने की कोशिश में हैं. अगर आप इस तरह की बातों को ध्यान में रखकर ऑनलाइन शॉपिंग करें, तो खुद को फ्रॉड से बचा सकते हैं. लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए स्कैमर्स इन फिशिंग लिंक को किसी आकर्षक ऑफर के साथ प्रमोट करते हैं. 

कई बार पाया गया है कि स्कैमर्स इस तरह के ऑफर्स का नोटिफिकेशन भेजते हैं. जिसमें एक आकर्षक ऑफर वाली फोटो होती है. साथ में लिंक का URL भी Flipkart से काफी मिलता है. ऐसे में यूजर्स को लगता है कि ये ऑफर जेनविन है और वो उस पर क्लिक करके फंस जाते हैं. स्कैमर्स यहां से आपके फोन में किसी मैलवेयर को इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर बैंकिंग डिटेल्स को चुरा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Dark Pattern Scam क्या है? जो कर देता है आपको कुछ भी खरीदने पर मजबूर

तो आप कैसे बच सकते हैं? 

ऑनलाइन मार्केट प्लेस में स्कैमर्स का डर काफी ज्यादा है. यहां खुद को वैसे ही सेफ रखना होता है, जैसे किसी भीड़भाड़ में चोरों से अपने पर्स को. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

>> कभी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें.

Advertisement

>> अगर आपको कोई आकर्षक ऑफर सोशल मीडिया पर दिख रहा है, तो उस पर क्लिक करने के बजाय संबंधित प्लेटफॉर्म पर जाकर मैन्युअली चेक करें. 

>> इसके अलावा आपको पुश नोटिफिकेशन्स को लेकर भी सावधान रहना चाहिए.

>> कोई भी ऐसी डील जो असामान्य लगती है, तो उस संदिग्ध समझें और बिना जांच पड़ताल के उस पर क्लिक ना करें.

>> अगर कोई कस्टमर एक्जीक्यूटिव बनकर कॉल करता है, तो उससे अपनी बैंकिंग डिटेल्स शेयर ना करें.

>> कभी भी किसी से अपना OTP शेयर ना करें. अगर कोई OTP जरूरी है, तो शेयर करने से पहले ये जरूर देखें कि वो किस लिए आया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement