एक परफेस्ट स्मार्टफोन खरीदना बहुत ही मुश्किल टास्क है. ऐसे वक्त में जब आपको कई सारे ब्रांड्स और मॉडल्स का विकल्प मिल रहा हो, बेस्ट फोन चुनना मुश्किल हो जाता है. सबसे पहले तो आपको बजट तय करना होता है. उस बजट में मिल रहे सभी स्मार्टफोन्स को शॉर्ट लिस्ट करके उससे परफेक्ट मैच चुनना पड़ेगा.
आपका ये काम हम आसान कर दे रहे हैं. मान लीजिए आपका बजट 15 हजार रुपये तक का है. ऐसे में आपको कई सारे विकल्प मिल जाएंगे. ऐसे ही कुछ विकल्पों में से हम बेस्ट ऑप्शन को छांटकर लाए हैं. आइए जानते हैं इस बजट में मिल रहे बेस्ट फोन्स की डिटेल्स.
पोको का ये फोन दमदार फीचर के साथ आता है. 14,999 रुपये में आपको इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा. Poco X7 5G में Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर मिलता है. ये फोन 50MP + 8MP + 2MP के ट्रिपल रियर कैमरा और 20MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. फोन 5500mAh बैटरी के साथ आता है. ये फोन एक अच्छा विकल्प है.
ये हैंडसेट भी अच्छा विकल्प है. इसमें Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है. स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,498 रुपये है.
अगर आप रेडमी की ब्रांडिंग के साथ जाना चाहते हैं, तो ये फोन बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसमें AMOLED डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन और Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर मिलता है.
फोन में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5110mAh की बैटरी दी गई है. Redmi Note 14 SE के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: OnePlus के इन स्मार्टफोन्स में मिलने वाला Oxygen OS 16 अपडेट, कंपनी ने जारी की लिस्ट
वीवो का ये फोन एक दमदार पैकेज है. इसमें 6.72-inch का डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन Dimensity 7300 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन को पावर देने के लिए 6500mAh की बैटरी दी गई है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है.
सैमसंग का ये फोन बेहतरीन विकल्प है. खासकर तब जब आप एक नॉन-चाइनीज ब्रांड चाहते हैं. स्मार्टफोन 6.7 inch के डिस्प्ले, Exynos 1380 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Samsung Galaxy F36 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.
aajtak.in