200 रुपये से सस्ते गैजेट
ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेरों प्रोडक्ट मौजूद हैं. आज आपको कुछ सस्ते गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं. इनकी कीमत 200 रुपये से कम है. इनमें लाइट, कीचैन और काउंटिंग मशीन हैं. कुछ तो क्रिकेटर भी यूज करते हैं. (Photo: AI Generated)
धोनी और विराट भी करते हैं यूज
इन सस्ते प्रोडक्ट में को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी पसंद करते हैं. कई बार उनके बैक पर स्पॉट किया है. वहीं, विराट के हाथ में भी काउंटिंग गैजेट देखा जा चुका है.
LED light का किया यूज
सबसे पहले शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्ट के साथ करते हैं. महेंद्र सिंह धोनी के बैग पर कई बार Keychan LED लाइट देखी गई है. इस तरह की लाइट्स 150 रुपये में खरीदा जा सकता है. (Photo: Amazon.in)
डिजिटल काउंटर
मार्केट में 149 रुपये की कीमत में डिजिटल काउंटर मिल रहा है. इसको आप काउंटिंग या फिर नाम जपने में इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक्सरसाइज आदि में भी यूजफुल है. ये गैजेट विराट कोहली के हाथ में देखा जा चुका है. जब विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के मिलने पहुंचे थे तो उनके उंगली में डिजिटल काउंटर था. (Photo: Amazon.in)
नाइट लैंप सेंसर
ऐमेजॉन इंडिया पर नाइट लैंप मौजूद हैं, जो सेंसर के साथ आते हैं. ये ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ होते हैं. साथ ही इनके बल्ब की रोशनी को भी कम किया जा सकता है. इनकी कीमत 199 रुपये है. (Photo: Amazon.in)
200 रुपये से भी सस्ता माउस
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 200 रुपये से कम कीमत में माउस लिस्टेड है. ZEBRONICS PHERO, एक तार वाला गेमिंग माउस है. इसमें RGB LIGHT का यूज किया है, जो इसको अट्रैक्टिव बनाता है. (Photo: Amazon.in)
रिचार्जेबल है लाइट
Eveready DL 101 नाम की एक स्मॉल लाइट मौजूद है. यह एक इमरजेंसी लाइट है, जिसे घर में यूज सर सकते हैं. इसे USB C केबल से चार्ज भी किया जा सकता है. (Photo: Amazon.in)