Diwali Shopping Guide: दिवाली अब सिर्फ कुछ दिनों की दूरी पर है. ऐसे में अगर आप अपने लिए कुछ खास खरीदना चाहते हैं, तो एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर अच्छा ऑप्शन होगा. फ्लैट्स में साफ-सफाई के लिए ये एक बेहतरीन प्रोडक्ट हो सकता है, जो ना सिर्फ आपके लिए साफ-सफाई करेगा. बल्कि आपका वक्त भी बचाएगा. (Photo: Amazon)
सुबह-सुबह घर में झाड़ू-पोछा करना और ऑफिस जाना, दोनों एक साथ करना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में आप अपने ऑफिस की तैयार करें और रोबोट वैक्यूम क्लीनर घर की सफाई करेगा. मार्केट में इस कैटेगरी के कई विकल्प मिल जाएंगे, जिसमें से कुछ का विकल्प हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo: Amazon)
हमने एंट्री लेवल से लेकर 15 हजार रुपये तक का बजट इस लिस्ट के लिए तय किया है. अगर आप कम बजट में एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर चाहते हैं, तो Adelind का रोबो वैक्यूम क्लीनर 3999 रुपये में आता है. हालांकि, ऐमेजॉन पर इस प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. इसे चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का वक्त लगता है. (Photo: Amazon)
इसके मुकाबले Lefant का M210P रोबोट क्लीनर बेहतर विकल्प है. 8999 रुपये की कीमत वाले इस डिवाइस में 120 मिनट का रनटाइम मिलेगा. ये सेल्फ चार्जिंग रोबोट वैक्यूम क्लीनर है, जो हार्ड फ्लोर्स के लिए अच्छा विकल्प है. इसमें 6 क्लीनिंग मोड्स मिलते हैं. कंपनी की मानें, तो ये रोबोट आसानी से 1300 स्कॉयर फीट का एरिया कवर कर सकता है. (Photo: Amazon)
अगर आप एक जाने पहचाने नाम के साथ जाना चाहते हैं, तो Realme Techlife का रोबोट वैक्यूम क्लीन 9,999 रुपये में मिल जाएगा. इसमें 5200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी की मानें, तो ये वैक्यूम क्लीनर 300 से ज्यादा मिनट्स की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. इसमें एडवांस Lidar नेविगेशन मिलता है. (Photo: Amazon)
इसके अलावा Dreame F9 Pro रोबोट वैक्यूम क्लीनर एक अच्छा ऑप्शन है. इस बजट में आने वाला ये प्रोडक्ट एक नामी कंपनी का है, जिसके ज्यादातर प्रोडक्ट्स प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर आते हैं. इसमें 150 मिनट का रनटाइम, Lidar नेविगेशन, वैक्यूम क्लिनिंग के साथ मॉपिंग (पोछा लगाना) जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 9,999 रुपये है. इस पर बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा. (Photo: Amazon)
Laresar का रोबोट वैक्यूम क्लीनर भी इसी बजट में आता है. कंपनी का दावा है कि ये प्रोडक्ट 180 मिनट्स का रनटाइम ऑफर करता है. इसे Alexa से भी कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही आपको एक रिमोट भी मिलेगा. ये 20mm तक ऊंचाई भी चढ़ सकता है, जिससे ये कारपेट की भी सफाई कर सकेगा. इसकी कीमत 11,699 रुपये है. (Photo: Amazon)