भारत की लोकप्रिय लॉक स्क्रीन मोबाइल एप्लीकेशन गोगो ने हिन्दी सर्विस की शुरुआत की है. गोगो एप पर हर रोज 200 से ज्यादा हिन्दी भाषा के लेख प्रकाशित किए जाएंगे.
मनपसंद न्यूज अब हिन्दी में
'गोगो एप' को हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह एप मोबाइल यूजर्स के मनचाहे विषयवस्तु और लेख उनके एंड्रॉयड फोन के लॉक स्क्रीन पर उपलब्ध कराता है. कंपनी के बयान में कहा गया कि गोगो की हिन्दी सर्विस के द्वारा मोबाइल यूजर्स अब गोगो का फायदा हिन्दी में भी उठा सकते हैं. यूजर्स न सिर्फ अपनी मनपसंद न्यूज अब हिन्दी में पढ़ सकते हैं, बल्कि गोगो उन्हें फ्री टॉक टाइम के जरिए हिन्दी लेख पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.
ज्यादातर भारतीयों तक पहुंचने की कोशिश
गोगो के सहसंस्थापक रजत गुप्ता ने कहा, 'भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक है और ज्यादातर भारतीय हिन्दी बोलते हैं. गोगो की इस हिन्दी सर्विस से हम अधिकतर भारतीयों तक पहुंच पाएंगे जोकि हमारी कार्यनीति का महत्वपूर्ण अंग है. हम भारत के हर स्मॉर्टफोन यूजर की उनकी पसंदीदा भाषा में लेख पढ़ने की पहली पसंद बनना चाहते हैं और हिन्दी सेवा का लॉन्च इस दिशा में हमारा पहला कदम है.'
41 फीसदी से जनता बोलती है हिन्दी
भारत की जनगणना आंकड़ों के अनुसार 41 फीसदी से अधिक जनता हिन्दी बोलती है , जबकि बहुत ही छोटी संख्या अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करती है. गोगो की इस नई सेवा से लोग न सिर्फ ताजा खबरें बल्कि तकनीकी, खान-पान और स्वास्थ्य और कल्याण संबंधी लेख हिन्दी भाषा में पढ़ पाएंगे.
एंड्रॉयड यूजर्स को फ्री टॉक टाइम
इस एप का मुख्य उद्देश्य भारतीय स्मार्टफोन यूजर को विभिन्न विषय वस्तु संबंधित लेख आसानी से उनके मोबाइल की लॉक स्क्रीन पर उपलब्ध कराना है. यह एप लोगों को अच्छे लेखों के साथ 'गोगो पॉइंट्स' जीतने का मौका भी देता है जिसे रिडीम कराने पर एंड्रॉयड यूजर्स को फ्री टॉक टाइम मिलेगा.
स्वाति गुप्ता