फेसबुक मैसेंजर में दोस्तों के साथ खेल सकते हैं शतरंज, जानें कैसे

फेसबुक मैसेंजर में चैटि‍ंग और शेयरिंग के अलावा आपके पास एक मजेदार ऑप्शन और भी है. आप यहां दोस्तों के साथ ऑनलाइन चेस भी खेल सकते हैं. जानें कैसे :

Advertisement
दोस्तों के साथ खेलें ऑनलाइन चेस दोस्तों के साथ खेलें ऑनलाइन चेस

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

अगर आप चेस खेलने के शौकीन हैं तो अब आपको कंप्यूटर में चेस का एप इंस्टॉल करने की जरुरत नहीं होगी. क्योंकि आप फेसबुक मैसेंजर पर ही अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन चेस खेल सकते हैं.

फेसबुक का यह हिडेन फीचर हे लेकिन वाकई काम का है. इसके लिए किसी थर्ड पार्टी एप की जरुरत नहीं होती. आपको फेसबुक चैट बॉक्स में "@fbchess play" टाइप करना है. एंटर दबाते ही आपको यहां एक छोटा चेस बोर्ड दिखेगा.

Advertisement

जिसकी तरफ व्हाइट होगा, वह शख्स अपनी पहली चाल चलेगा. इतना ही नहीं यहां से आप खेलने के तरीके भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको चैटबॉक्स में "@fbchess help टाइप करना होगा.

यहां आपको सारे कमांड्स दिखेंगे जिनकी मदद से आप चेस खेल सकते हैं. चेस बोर्ड में Undo बटन भी है जिससे चाल वापस ली जा सकती है. इस तरह चेस खेलना काफी आसान है और इससे आपके सिस्टम का ज्यादा डेटा भी खर्च नहीं होगा.

इस गेम में आप अपने दोस्त यानी आप जिसके साथ चेस खेल रहे हैं, उससे बातचीत भी कर सकते हैं. इस दौरान आपका गेम वहीं रहेगा जहां आपने आखिरी चाल चली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement