गूगल जारी करेगा 'फ्लड अलर्ट', जल्द आ रहा है फीचर

भारत में गूगल एक ऐसा अलर्ट फीचर लॉन्च करने वाला है जिससे बाढ़ आने से पहले ही आपके पास इसकी जानकारी पहुंच जाएगी. यह फीचर 170 नदियों के पानी के स्तर के आधार पर अलर्ट जारी करेगा.

Advertisement
गूगल का नया अलर्ट फीचर गूगल का नया अलर्ट फीचर

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल अब बाढ़ की तबाही आने से पहले ही आपको इसकी जानकारी दे देगी. इसके लिए गूगल ने एक नया अलर्ट बनाया है जो देश की करीब 170 नदियों से आने वाली बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी करेगा.

इसके अलावा गूगल तूफान या बाढ़ में फंसने पर आपको इससे बचने के तरीके भी बताएगा. गूगल ने पिछले साल ही चक्रवाती तूफान अलर्ट की सेवा शुरू की थी. गूगल ने एक बयान जारी कर बताया कि भारत में अब 170 से अधिक क्षेत्रों के लिए नदी के पानी के स्तर की सूचना के साथ बाढ़ के अलर्ट का पता भी लगाया जा सकता है.

Advertisement

इन 170 से अधिक क्षेत्रों में केंद्रीय जल आयोग के पास निगरानी रखने के लिए सक्रिय स्टेशन हैं. ये अलर्ट डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध होंगे. ये अलर्ट गूगल के वेब सर्च, गूगल मैप के अलावा गूगल एप में गूगल नाउ कार्ड्स और गूगल पब्लिक अलर्ट होमपेज पर भी मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement