एंड्रॉयड में सर्च करना हुआ और भी आसान, गूगल ने लॉन्च किया In Apps

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के एप से किसी भी कंटेंट्स को सर्च करना अब आसान होगा, गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है In Apps.

Advertisement
गूगल का इन एप फीचर गूगल का इन एप फीचर

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल ने एक नया फीचर शुरू किया है. इसके तहत स्मार्टफोन के एप में से आप किसी कंटेंट को आसानी से सर्च कर सकते हैं. फिलहाल एप में सर्च करना आसान नहीं होता और अगर होता है तो भी आपको अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलते.

इस नए फीचर In Apps के जरिए दूसरे एप जैसे कॉन्टैक्ट्स, फोटो और वीडियो में किसी फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरे एप जैसे जीमेल, स्पोटीफाई और व्हाट्एसप में भी काम करेगा.

Advertisement

यह ऑफलाइन काम करता है यानी आपको इसके लिए मोबाइल इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है. गूगल के मुताबिक आने वाले दिनों में इसमें और भी एप का सपोर्ट दिया जाएगा. यानी इस फीचर के बाद फेसबुक मैसेंजर, लिंक्ड इन और स्नैपचैट्स में सर्च कर सकते हैं.

इस फीचर को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ गूगल एप को अपडेट करना है. इसके बाद सर्च बार में आपको In Apps का ऑप्शन दिखेगा. आपको सिर्फ करना है और बाकी का काम गूगल का यह नया फीचर कर देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement