चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी ने पहली स्मार्टवाच Amazfit लॉन्च की है. हालांकि इसे शाओमी की सहयोगी कंपनी Humai ने पेश किया है. लॉन्च से काफी पहले से अफवाहों की बाजार गर्म थी कि जल्द ही कंपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की पहली स्मार्ट वाच है जिसमें 28nm का जीपीएस सेंसर दिया गया है.
इसमें दिया गया सॉफ्टवेयर इसे पहनने वाले यूजर्स की एक्टिविटी ट्रैक करने के साथ ही मोबाइल के नोटिफिकेशन भी बताएगा. इनमें कॉल, मैसेज और अलार्म जैसे नोटिफिकेशन शामिल होंगे.
1.34 इंच डिस्प्ले वाली इस घड़ी में 1.2GHz का प्रोसेसर और 512MB रैम दिया गया है . इसमें 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इसके रियर पैनल पर हार्ट रेट सेंसर भी है जो लगातार ट्रैक करेगा.
यह स्मार्ट वाच IP67 रेटेड है जो इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट बनाता है. यानी बारिश में इसे आप पहन कर बाहर जा सकते हैं.
शाओमी के मुताबिक यह किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस से कनेक्ट होगी. इसके लिए यूजर्स को MiFit एप डाउनलोड करना होगा. इसकी बैट्री 200mAh की है और कंपनी का दावा है कि जीपीएस चालु रखते हुए इसे 30 घंटे तक चलाया जा सकता है. अगर आप इसका पेडोमीटर फीचर यूज करेंगे तो यह 11.6 दिन की बैकअप देगी.
फिलहाल इसकी बिक्री सिर्फ चीन में होगी और कंपनी ने इसके मोबाइल पेमेंट के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट अलीबाबा से भी करार किया है. इसकी कीमत 799 युआन (लगभग 8,100 रुपये) है.
मुन्ज़िर अहमद