क्या अमेरिका में शुरू हो गई मंदी, फेसबुक 3 महीने में दूसरी बार करने जा रहा बड़ी छंटनी

फेसबुक ने पिछले साल नवंबर में 11,000 कर्मचारियो को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. फेसबुक पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी मेटा पिछले कुछ समय से रेवेन्यू और विज्ञापन को लेकर जूझ रही है. मार्क जकरबर्ग ने एक मीटिंग के दौरान कहा कि मुझे नहीं लगता कि आपको एक ऐसा मैनेजमेंट स्ट्रक्चर चाहिए, जहां सिर्फ मैनेजर ही मैनेजर भरे पड़ो हों.

Advertisement
मार्क जकरबर्ग मार्क जकरबर्ग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:48 AM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉम फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने पिछले साल 11,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी. इसके बाद नई भर्तियों पर भी रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब फेसबुक ने कंपनी में और छंटनी के संकेत दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में हुए एक बैठक में कंपनी में और छंटनी की संभावना जताई है.

Advertisement

मैनेजर्स पर गिरेगी गाज!

खबर है कि जकरबर्ग मैनेजर्स की बड़ी टीम के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा है कि वह ऐसी टीम नहीं चाहते, जहां हर तरफ मैनेजर्स ही मैनेजर्स हो. एक के ऊपर एक मैनेजर हो, जो एक-दूसरे की रिपोर्ट करें.  जकरबर्ग ने एक मीटिंग के दौरान कहा कि मुझे नहीं लगता कि आपको एक ऐसा मैनेजमेंट स्ट्रक्चर चाहिए, जहां सिर्फ मैनेजर ही मैनेजर भरे पड़ो हों.

जुकरबर्ग के इस बयान को कंपनी में संभावित छंटनी का संकेत बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह जल्द ही मैनेजर स्तर पर छंटनी कर सकते हैं. 

बता दें कि पिछले साल सितंबर में फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप ने 87000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पिछले साल मेटा ने वैश्विक स्तर पर 13 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी. 

Advertisement

नवंबर 2022 में 11 हजार कर्मचारियों की हुई थी छंटनी

मेटा पिछले कुछ वक्त से रेवेन्यू और विज्ञापन को लेकर जूझ रही है. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में ही 11 हजार कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था. इसकी जानकारी खुद मार्क जकरबर्ग ने दी थी. कंपनी ने लागत बढ़ने का हवाला देते हुए कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो मेटा ने जिन लोगों को कंपनी से निकाला था, उन्हें चार महीने की अतिरिक्त सैलरी दी थी. मेटा से पहले Twitter ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाला है.

बता दें कि मार्क जकरबर्ग फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी Meta के CEO हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement