Tecno लगातार भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. कंपनी पावर-पैक्ड डिवाइस को अफोर्डेबल बजट रेंज में लॉन्च कर रही है. कुछ समय पहले कंपनी ने अपना पहला 5G फोन Tecno Pova 5G लॉन्च किया था. Tecno Pova 5G स्मार्टफोन को हमनें काफी समय तक यूज किया और आपको यहां पर इसका रिव्यू बता रहे हैं.
Tecno Pova 5G को आप 20,000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं. इस रेंज में इसका मुकाबला दूसरी चीनी कंपनियों से भी है. ऐसे में इस स्मार्टफोन में क्या खासियत है और आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं यहां पर बता रहे हैं.
डिस्प्ले
बड़ी स्क्रीन पसंद करने वाले को इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी पसंद आने वाला है. Tecno Pova 5G में 6.9-इंच की स्क्रीन दी गई है. हालांकि, कंपनी ने इसमें AMOLED डिस्प्ले की जगह IPS LCD का यूज किया है.
इसमें दी गई LCD स्क्रीन के वीडियो प्लेबैक और गेमिंग एक्सपीरियंस परफॉर्मेंस से कम नहीं होंगे. आप इसमें आराम से 1080p वीडियो को ऑनलाइन देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Dyson V12 Vacuum Cleaner Review: ऑल इन वन वैक्यूम क्लीनर, इफेक्टिव और पावरफुल
डिजाइन
Tecno Pova 5G के डिजाइन की बात करें तो ये बल्की बॉडी डिजाइन के साथ आता है. इसके बैक पर टेक्सचर और प्लेन स्कीन का डुअल टोन मिक्स दिया गया है. इसमें एक लार्ज वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. फोन के बैक पर Manchester City Football लोगो भी दिया गया है जो कई लोगों को पसंद आ सकता है.
हालांकि, रियर पैनल पर काफी ज्यादा फिंगरप्रिंट्स के निशान आते हैं. इसपर गंदगी भी देखने को मिलती है. इस वजह से आपको बैक कवर लगा कर रखना होगा. कंपनी रिटले बॉक्स में ट्रांसपैरेंट कवर देती है. इस वजह से अगर आप कवर पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो भी आपका काम चल जाएगा. कवर का यूज करन इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि ये हाथ से स्लिप करता है.
कैमरा
कई लोगों के लिए फोन में बढ़िया कैमरा का होना काफी जरूरी है. Tecno Pova 5G इस रेंज में बेहतर कैमार ऑप्शन यूजर्स को देता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है.
दिन के समय ये ठीक-ठाक फोटो ले लेता है. इसमें एडिशनल कैमरा मॉड्यूल जैसे HDR, AI कैम और HDR, AI शॉट भी दिए गए हैं, जिससे इमेज क्वालिटी को और भी ज्यादा एनहेंस किया जा सकता है. इसके पोट्रेट शॉट्स ने भी हमें निराश नहीं किया है. डे लाइट में ये काफी बेहतरीन फोटो क्लिक करता है.
हालांकि, लो लाइट में फोटो की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं आती है. नाइट में फोटोग्राफी के लिए आप Super Night मोड का यूज कर सकते हैं. लेकिन, इससे रात डिटेल्स को कैप्चर करने में दिक्कत आती है. इसका कैमरा स्टेबलाइजेशन भी हमें ठीक लगा. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इससे ली गई सेल्फी को आप सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं.
परफॉर्मेंस
Tecno Pova 5G में कंपनी ने Dimensity 900 प्रोसेसर का यूज किया है. इस मिड रेंज प्रोसेसर को पहले भी दूसरे फेमस स्मार्टफोन्स जैसे Reno7 5G, OnePlus Nord CE 2 में देखा जा चुका है. इस प्रोसेसर से आपको डेली के कामों में दिक्कत नहीं आएगी.
हमनें इस पर रेगुलर सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर को यूज किया है. इसके अलावा मैसेजिंग ऐप्स जैसे वॉट्सऐप और टेलीग्राम को भी इस फोन पर हमनें यूज किया. इनको यूज करने में हमें कोई दिक्कत नहीं आई है. दूसरे रोजमर्रा के ऐप्स भी इसमें ठीक से काम करते हैं.
ये भी पढ़ें:- Galaxy S22 Ultra First Impression: कैसा है सैमसंग का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन?
इसके प्रोसेसर की वजह से कई गेम्स को भी इस पर ट्राई जिसमें हमें कोई खास दिक्कत नहीं दिखी. आप पॉपुलर बैटल रॉयल गेम BGMI को भी इस पर आसानी से खेल सकते हैं. इस पर तीन लगातार बैटल रॉयल गेम खेलने के बाद परफॉर्मेंस में कउछ लैग लगा लेकिन, गेम को रिस्टार्ट करने के बाद ये भी से स्मूदली काम करने लगा.
इस प्रोसेसर की वजह से मल्टी टास्किंग में भी आपको दिक्कत नहीं आएगी. आप आसानी से एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच कर सकते हैं. अगर आप ज्यादा वेब ब्राउजिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग भी काफी ज्यादा करते हैं तो उसमें भी आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी.
गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें Game Space 2.0 फीचर दिया गया है. इसे आप डेली ड्राइवर के साथ-साथ गेम खेलने के लिए भी यूज करते हैं. यानी ओवरऑल आपको Tecno Pova 5G में लैग-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा.
बैटरी
Tecno Pova 5G में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. इस बड़ी बैटरी की वजह से फोन का बैटरी बैकअप काफी ज्यादा बढ़ जाता है. यानी आप सिंगल चार्ज पर इसे पूरे दिन यूज कर सकते हैं. अगर आपका यूज मॉडरेट है तो आप इसे आसानी से पूरे दिन चला सकते हैं. इसमें 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
बॉटम लाइन
Tecno Pova 5G लॉन्च के साथ मिडरेंज में कंपनी ने कंपीटिशन और बढ़ा दिया है. यानी अफोर्डेबल फोन को आप इग्नोर नहीं कर सकते हैं. इसमें आपको 5G कनेक्टिविटी के लेकर बेहतर प्रोसेसर तक दिया गया है. आप इसे डेली ड्राइवर के अलावा गेम खेलने और फोटोग्राफी के लिए भी यूज करते हैं. यानी इस रेंज में आप इस फोन के साथ जा सकते हैं.
आजतक रेटिंग:- 8.5/10
सुधांशु शुभम