Galaxy S23 Ultra Review: सेग्मेंट का बेस्ट? नेक्स्ट लेवल कैमरा और ओवरऑल परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy S23 Ultra Review: सैमसंग का फ्लैगशिप इस बार क्या कमाल कर रहा है? ये प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसकी कीमत भी 1 लाख के ऊपर है. इसलिए जाहिर है ये फोन हर किसी के लिए नहीं है. इस फोन को यूज करने के बाद मुझे कैसे लगा आपको इस रिव्यू में बताता हूं.

Advertisement

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

Samsung का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra है.. ऐसा कंपनी का दावा है. दावे में कितनी सच्चाई है? पिछले साल से Samsung ने Note सीरीज़ ख़त्म कर दिया, लेकिन Note अभी भी ज़िंदा है… ‘Ultra’ की शक्ल में. 

बात चाहे Galaxy S22 Ultra की हो या फिर लेटेस्ट फ़्लैगशिप Galaxy S23 Ultra की… ये फ़ोन क्रॉसओवर की तरह हैं जहां आपको सैमसंग का फ़्लैगशिप एक्सपीरिएंस मिलता है और साथ ही Note की कमी भी नहीं खलती.

Advertisement

Galaxy S23 Ultra देखने में कमोबेश Galaxy S22 Ultra जैसा ही लगता है. ज़्यादा नज़दीक से नहीं देखें तो आप Galaxy S22 Ultra और Galaxy S23 Ultra में फर्क भी मुश्किल से ही कर पाएँगे.

ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और अगर आपको iOS और ऐपल के प्राइवेसी फोकस्ड होने से कोई खास लगाव नहीं है तो यकीनन ये फोन लेटेस्ट iPhone से कई मायनों में बेहतर साबित होगा. क्योंकि अगर अब भी आपको लगता है कि iPhone से बेटर कोई फोन नहीं होता तो इस फोन को यूज करने के बाद आपका ये भ्रम टूटेगा. वो कैसे? रिव्यू में बताता हूं. 

बहरहाल, इस बार रियर पैनल पर दिए गए कैमरा रिंग बेहतरीन और सॉलिड बिल्ड वाले लगते हैं. लेंस के चारों तरफ़ एक रिंग फ़ॉर्म होती है जो देखने में अच्छे लगते हैं. फ़ोन होल्ड करने में अब ज़्यादा बेटर है, क्योंकि साइड कर्व्ड नहीं हैं, बल्कि मिक्स्ड हैं. ना फ़्लैट ना कर्व्ड है.

Advertisement

फ़ोटोज़ देख कर डिज़ाइन का आपको पूरा अंदाज़ा हो जाएगा. बिल्ड क्वॉलिटी और डिज़ाइन अच्छा है और ये फ़ोन प्रीमियम लगता है. इसमें कोई कमी नहीं है.

यह भी पढ़ें: Galaxy S23 Review: जहां फेल हो गया Apple, इस फोन ने दिखाया कमाल

Galaxy S23 Ultra की एक बड़ी ख़ासियत इसका कैमरा है. Galaxy S22 Ultra के मुक़ाबले इस बार इसके कैमरे में कुछ बड़े बदलाव हैं, लेकिन एक लेंस को छोड़ कर दूसरे रियर लेंसेस Galaxy S22 Ultra जैसे ही हैं.

200 मेगापिक्सल का नया कैमरा लेंस है. इसके साथ ही एक तगड़ा टेलीफ़ोटो सेटअप भी देखने को मिलता है. एक अल्ट्रा वाइड लेंस है. पहले टेलीफ़ोटो की ही बात करते हैं, क्योंकि ये शानदार है और काफ़ी इंप्रेसिव है. 10X से 30X तक ज़ूम रेंज बेहतरीन है.

स्पेस ज़ूम का जहां तक सवाल है तो इस क़ीमत पर आपको किसी भी दूसरे स्मार्टफ़ोन में ऐसा फ़ीचर देखने को नहीं मिलेगा.

नाइट मोड काफ़ी शानदार है. कई बार ऐसा होता है कि आप अंधेरे में फ़ोटोज़ क्लिक करते हैं और इसके बाद आपको ऐसा रिज़ल्ट मिलता है जैसे आपने दिन में फ़ोटो क्लिक की है. क्योंकि तमाम ऑब्जेक्ट अंधेरे में भी विजिबल होते हैं. हालाँकि ये थोड़े अननैचुरल ज़रूर लगते हैं, लेकिन फिर भी ये पूरा पर्पस सॉल्व कर देता है.

Advertisement

200 मेगापिक्सल कैमरा होने के बावजूद आपको 12 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल रेज्योलुशन की फ़ोटोज़ खींचने का ऑप्शन मिलता है. नया सेंसर बेहतरीन डायनैमिक रेंज और कलर आउटपुट की क़ाबिलियत रखता है. इस वजह से क्लिक की गई फ़ोटोज़ देखने काफ़ी क्लियर, क्रिस्प और रिच लगती हैं. क्वॉलिटी में कोई कमी नहीं है, फोटोज किसी भी प्वाइंट पर पिक्सलेट नहीं होती हैं.

फ़ोन की जूम क्वॉलिटी शानदार है. चाँद, सूरज और तारों की तस्वीरें भी आराम से क्लिक कर सकते हैं. नाइट मोड पिच डार्क में भी काम करता है. आँखों से कुछ दिखाई ना भी दे रहा हो तो नाइट मोड कैप्चर कर लेता है. दिलचस्प ये है कि नाइट मोड में भी अच्छी डिटेल्स मिलती हैं और काफ़ी दूर तक का एरिया आराम से कवर कर लेता है. कई बार नाइट मोड से क्लिक की गई तस्वीरें ऐसी लगती ही नहीं हैं कि वो अंधेरे में क्लिक की गई फ़ोटो है. नाइट मोड पर कंपनी ने शानदार काम किया है.

हालांकि इसके स्पेस जूम को लेकर कुछ कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी कि कंपनी AI यूज करके चांद बना देता है. लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है. फोन का कैमरा वाकई चांद को अच्छे से जूम करके कैप्चर करने के काबिल है. दरअसल मून की फ़ोटो तो इसी कैमरे से क्लिक होती है, लेकिन कंपनी का कहना है कि वो डिटेल इंप्रूवमेंट इंजन फ़ंक्शन को यूज करके चाँद की फ़ोटो से नॉयज को कम करता है और ब्राइट पिक्चर तैयार करता है. इसलिए ये नहीं कहा जा सकता है कि ये चांद की फेक तस्वीर तैयार करता है. 

Advertisement

सैमसंग स्मार्टफोन ओवरसैचुरेटेड फ़ोटोज़ आउटपुट के लिए माने जाते हैं, लेकिन इस बार ओवरसैचुरेटेड ज़्यादा नहीं है. फ़ोटोज़ के कलर लगभग नैचुरल लगते हैं, लेकिन ये भी अच्छी बात है. फ़ोटोज़ की छोटी से छोटी डिटेल्स आप आसानी से नोटिस कर पाएँगे.

गैलरी में एक मज़ेदार फ़ीचर दिया गया है. आप किसी भी फ़ोटो से बैकग्राउंड आसानी से हटा सकते हैं. फ़ोटो पर लॉन्ग प्रेस करना है. लॉन्ग प्रेस करते ही उस फ़ोटो का मेन सबजेक्ट अलग हो जाएगा और आप वहाँ से ही उसे सेव कर सकते हैं. इसी तरह का फ़ीचर लेटेस्ट iPhone में भी दिया गया है.

Galaxy S23 Ultra में अब सैमसंग पहले की तरह भारत में अपने फ़्लैगशिप में Exynos प्रोसेसर नहीं देता, क्योंकि इस वजह से कई बार कंपनी को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. अब बिल्कुल भी लोड ना लेते हुए कंपनी ने अपने फ़्लैगशिप में Snapdragon का प्रोसेसर देना शुरू कर दिया है.

Galaxy S23 Ultra में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इस फ़ोन के लिए इसे ख़ास तरह से कस्मटाइज किया गया है. इसके साथ फ़ोन में 8GB और 12GB रैम ऑप्शन दिया गया है और स्टोरेज 1TB तक की है.

फ़ोन फ़ास्ट और काफ़ी स्मूद है. ग्राफ़िक्स हेवी टास्क फ़ोन में मक्खन की तरह परफ़ॉर्म करते हैं. गेमिंग के दौरान भी किसी तरह का लैग नहीं है, फ़ुल सेटिंग्स में गेमिंग का मज़ा ले सकते हैं. बेहतरीन डिस्प्ले होने का फ़ायदा कॉन्टेंट सहित गेमिंग में भी मिलता है.

Advertisement

मल्टी टास्किंग के लिए ये फ़ोन जेम है और इसकी एक बड़ी वजह इसके साथ दिया गया प्रैक्टिकल S Pen है. अगर आप ड्रॉइंग करते हैं या ग्राफ़िक्स का काम काफ़ी है तो S Pen आपके लिए बेहतरीन है. पिछले जेनेरेशन के मुकाबले इस बार का एस पेन ज्यादा सटीक है यानी फोन पर इससे लिखना कमोबेश वैसा ही फील देता है जैसे आप पेन से कॉपी पर लिखते हैं.

गेमिंग या दूसरे ग्राफ़िक्स हेवी मल्टी टास्किंग में ये फ़ोन बिना ओवरहीटिंग के अच्छा परफ़ॉर्म करता है. फ़ोन की बैटरी लाइफ़ भी पिछले फ़्लैगशिप के मुक़ाबले काफ़ी बेहतर है. इसे फ़ुल चार्द करके आप पूरे दिन आराम से चला सकते हैं. ऐवरेज यूज में इसकी बैटरी दूसरे दिन भी 30% तक बची रहती है.

गेमिंग और ग्राफ़िक्स हेवी ऐप्स यूज करने पर आपको फिर भी पूरे दिन की बैटरी बैकअप मिल जाती है. हालाँकि लगातार आप इससे गेमिंग करेंगे तो स्क्रीन ऐक्टिव रखेंगे तो 6-7 घंटे फ़ोन की बैटरी चलती है.

कंपनी ने फोन के साथ कुछ दिलचस्प कवर्स भी शोकेस किए थे. इस तरह के कवर को आप इतने महंगे फोन के लिए यूज कर सकते हैं.

Galaxy S23 Ultra: Bottom Line

फोन को लंबे समय तक यूज करने के बाद मैं ये कह सकता हूं कि सैमसंग का ये स्मार्टफोन लगभग हर डिपार्टमेंट में फिट है. लेकिन ये कॉम्पैक्ट बिल्कुल भी नहीं है. इस फोन को एक हाथ से यूज करना बेहद मुश्किल भरा काम है. फोन बड़ा है और बिना कवर या टेंपर्ड के यूज करना भारी पड़ सकता है. भले ही इसमें Gorilla Glass Victus 2 है, लेकिन बिना टेंपर्ड के गिरने पर यू टूट सकता है. 

Advertisement

शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन जूम और मल्टी टास्किंग के लिहाज से ये किलर फोन साबित होता है. अगर आपके पास Galaxy S22 Ultra है तो आपको अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है. 

आज तक रेटिंग: 9/10

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement