Advertisement

टेक्नोलॉजी

WhatsApp से घर मंगा सकेंगे Xiaomi प्रोडक्ट्स, MI Commerce हुआ लॉन्च

aajtak.in
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • 1/7

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए नया ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म Mi Commerce लॉन्च किया है. इसके तहत कस्टमर्स Xiaomi के प्रोडक्ट्स - जैसे स्मार्टफोन्स, टीवी और पावर बैक्स लोकल स्टोर से ऑनलाइन खरीद सकेंगे.

  • 2/7

दरअसल कंपनी लोकल स्टोर्स को कस्टमर्स के साथ वॉट्सऐप या वेब ऐप के साथ कनेक्ट करेगी. कस्टमर्स वॉट्सऐप के जरिए लोकल स्टोर से बातचीत करेंगो और शाओमी के प्रोडक्ट्स उनके घर में डिलिवर कर दिया जाएगा.

  • 3/7

Xiaomi ने इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया है - local.mi.com. हालांकि ये पोर्टल आप बिना अपना लोकेशन दिए हुए एक्सेस नहीं कर पाएंगे. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले आपको लोकेशन ऐक्सेस देना होगा.

Advertisement
  • 4/7

WhatsApp के जरिए लोकल शॉप से Xiaomi प्रोडक्ट्स की जानकारी लेने या खरीदने के लिए कंपनी ने एक नंबर जारी किया है. +91 8861826286 इस नंबर को सेव करके आप पता कर सकते हैं कि शाओमी के प्रोडक्ट्स स्टोर्स में उपलब्ध हैं या नहीं.

  • 5/7

ऑर्डर प्लेस करने के बाद आपके घर पर सामान डिलिवर किया जाएगा और इसके बाद आपको पैसे देने हैं. Mi Commerce पोर्टल पर जा कर आप आस पास के Xiaomi स्टोर्स और उन स्टोर्स के बारे में जान सकते हैं जो शाओमी के पार्टनर स्टोर हैं.

  • 6/7

Xiaomi ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि Mi Commerce को खास तौर COVID-19 के इस दौर में ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स की जरूरत पूरी करने के लिए है. कंपनी ने ये भी कहा है कि ये लॉन्ग टर्म क्रॉस चैनल स्ट्रैटिजी के लिए पहला कदम है.

Advertisement
  • 7/7

गौरतलब है कि कोरोना आउटब्रेक की वजह से भारत में लॉकडाउन है. हालांकि अब ग्रीन और ऑरेंज जोन में कंपनी डिलिवरी शुरू कर दी है, लेकिन पिछले महीने एक कंपनी जीरो रेवेन्यू आया है. इसलिए कंपनी अब तेजी से रीच बढ़ाना चाहेगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement