Advertisement

टेक्नोलॉजी

WhatsApp में जुड़ा ये फीचर, स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं बदलाव

aajtak.in
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • 1/7

WhatsApp पिछले कुछ समय से लगातार Dark Mode पर काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले Android के लिए वॉट्सऐप में डार्क मोड का सपोर्ट दिया जाएगा. कई स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं जहां वॉट्सऐप में डार्क मोड देखा जा सकता है. इसकी टेस्टिंग चल रही है और बीटा वर्जन में दिया जा चुका है.

  • 2/7

WABetainfo की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के सेटिंग्स मेन्यू में एक थीम सेक्शन मिलेगा. इस सेक्शन में Battery Saver नाम का एक ऑप्शन दिया जाएगा. कुल मिला कर यहां तीन ऑप्शन्स होंगे. इनमें से एक लाइट थीम, डार्क और बैटरी सेवर होगा. लाइट थीम यानी अभी जैसा आप वॉट्सऐप यूज करते हैं. 


Photo : WABetainfo

  • 3/7

बैटरी सेवर ऑप्शन की बात करें तो यहां चीजें थोड़ी बदलेंगी. क्योंकि डार्क थीम जैसे ही आप करेंगे तो वॉट्सऐप डार्क मोड में चला जाएगा. लेकिन बैटरी सेवर काम तब करेगा जब आपको फोन में बैटरी सेवर ऑन किया गया है. बहरहाल ये अभी रिपोर्ट्स हैं.

Advertisement
  • 4/7

उदाहरण के तौर पर अगर आपने अपने स्मार्टफोन को डार्क मोड में रखा है और वॉट्सऐप की सेटिंग्स में आपने बैटरी सेवर या पावर सेवर सेलेक्ट किया है तो ये खुद ब खुद डार्क मोड में चला जाएगा. 

  • 5/7

बैटरी सेवर ऑप्शन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर उन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में सपोर्ट करेगा, जिनमें Android 9 Pie या इससे ऊपर का वर्जन दिया गया है. चूंकि Android 10 में डार्क मोड दिया गया है, इसलिए जैसे ही आप इसमें डार्क मोड एनेबल करेंगे वॉट्सऐप भी डार्क हो जाएगा. 

  • 6/7

WhatsApp का ये डार्क मोड फीचर फिलहाल टेस्टिंग के दौर में है और यह Android version 2.19.353 में उपलब्ध है. कंपनी ने अब तक इसे ऑफिशियल नहीं किया है और न ही इस फीचर के लॉन्च के बारे में अब तक कुछ कहा है.



Advertisement
  • 7/7

इस फीचर की डिमांड काफी समय से चल रही है और अब iOS के साथ Apple ने डार्क मोड का सपोर्ट दे दिया है. इसलिए जल्द ही WhatsApp का ये फीचर स्टेबल बिल्ड के साथ जारी किया जा सकता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement