Advertisement

टेक्नोलॉजी

वापस आया Vodafone का डबल डेटा ऑफर, इन 5 प्लान में फायदा

aajtak.in
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • 1/7

Vodafone ने एक बार फिर से अपने डबल डेटा ऑफर को देशभर के लिए पेश कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट पर डबल डेटा प्लान्स को देखा जा सकता है. अप्रैल में वोडाफोन ने डबल डेटा ऑफर को केवल 14 सर्किलों तक ही सीमित कर दिया था. ऐसे में आंध्रप्रदेश और केरल डबल डेटा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था.

  • 2/7

वोडाफोन द्वारा अब डबल डेटा ऑफर को देशभर के लिए उतारा गया है. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्रप्रदेश और असम जैसे सर्किलों में पांच प्लान्स में डबल डेटा दिया जा रहा है. हालांकि, तमिलनाडु और केरल जैसे कुछ सर्किलों डबल डेटा ऑफर महज 3 प्लान्स तक ही सीमित है.

  • 3/7

कंपनी डबल डेटा ऑफर पांच प्लान्स में दे रही है. ये प्लान्स 299 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 599 रुपये और 699 रुपये वाले हैं. कंपनी के 299 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा मिलता है. अब इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS के साथ 2GB एडिशनल डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें वोडाफोन प्ले और Zee5 एक्सेस भी दिया जाता है.

Advertisement
  • 4/7

वहीं, वोडाफोन के 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान में 299 रुपये वाले पैक की ही तरह फायदे दिए जाते हैं. लेकिन इनकी वैलिडिटी क्रमश: 56 दिन और 84 दिन की है.

  • 5/7

दूसरी तरफ 399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. अब इसमें रोज 1.5GB एडिशनल डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS का फायदा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें भी वोडाफोन प्ले और Zee5 का ऐक्सेस दिया जाता है. इसी तरह 599 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 399 रुपये वाले प्लान की ही तरह बेनिफिट्स दिए जाते हैं. हालांकि, इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है.

  • 6/7

वोडाफोन द्वारा पांच प्लान्स में जहां डबल डेटा दिया जा रहा है, उनमें आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, कोलकाता, मध्यप्रदेश, मुंबई, ओडिशा, राजस्थान, यूपी ईस्ट और पश्चिम बंगाल जैसे सर्किलों के नाम शामिल हैं.

Advertisement
  • 7/7

वहीं, जिन सर्किलों में केवल 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान्स में डबल डेटा दिया जा रहा है, उनमें बिहार, चेन्नई, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा, नॉर्थ ईस्ट, पंजाब, तमिलनाडु और यूपी वेस्ट सर्किलों के नाम शामिल हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement