साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने Galaxy Note 10 Lite की कीमतें कम कर दी हैं. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब Galaxy Note 10 Lite को असल कीमत से 4,000 रुपये कम में ही खरीदा जा सकता है. इसके अलावा भी 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.
कुल मिला कर Galaxy Note 10 Lite पर 9,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. भारत में Galaxy Note 10 Lite का बेस वेरिएंट 38,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि इसका टॉप मॉडल 40,9999 रुपये का था.
सैमसंग के मुताबिक Galaxy Note 10 Lite पर दिया जाने वाला ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही है. 30 जून 2020 तक ही इस फोन के सभी ऑफर्स मान्य होंगे.
Samsung ने कहा है कि Galaxy Note 10 Lite का बेस वेरिएंट अब 37,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि 8GB रैम वेरिएंट वाला मॉडल 39,999 रुपये में मिलेगा.
5,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक पाने के लिए आपके पास सिटी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. कैशबैक और कंपनी के तरफ से दिए जानें वाले डिस्काउंट के बाद Galaxy Note 10 Lite को कस्टमर्स 32,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं.
Galaxy Note 10 Lite के 8GB वेरिएंट पर कैशबैक और डिस्काउंट के बाद इसे 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस कीमत पर ये स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. Galaxy Note सीरीज कंपनी के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. इसके साथ एस पेन दिया जाता है और प्रोड्क्टिविटी के लिए इस फैबलेट का एक अलग स्थान है. डिस्प्ले के मामले में सैमसंग अपने राइवल्स से आगे है.
Galaxy Note 10 Lite के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED Infinity O डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है.
Galaxy Note 10 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें डुअल पिक्सल ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन टेक दिया गया है. 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
Galaxy Note 10 Lite में ब्लूटूथ एनेबल्ड S Pen दिया गया है. इसके साथ एयर कमांड फीचर भी है जिसके तहत यूजर्स फोटोज क्लिक कर सकते हैं, प्रेजेंटेशन को नेविगेट कर सकते हैं. इसके साथ ही एस पेन की मदद से फोटोज और वीडियोज को एडिट भी किया जा सकता है.