Reliance Jio ने हर दिन 3GB हाई स्पीड डेटा वाला एक नया प्लान पेश किया है. ये प्लान तीन महीने के लिए है. इससे पहले कपनी के पास 84 दिन की वैलिडिटी वाले 599 रुपये और 55 रुपये के प्लान हैं.
Jio का ये प्लैन 999 रुपये का है और इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. गौरतलब है कि इस प्लान के तहत हर दिन 3GB डेटा मिलेगा.
999 रुपये के इस प्लान में डेटा के साथ अनेलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल रही है. इसके अलावा फ्री एसएमस भी हैं. वॉयस कॉल्स की बात करें तो जियो से जियो और लैंडलाइन फ्री है.
हालांकि इस प्लान के तहत जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए सिर्फ 300 मिनट्स ही दिए गए हैं. 3GB डेटा हर दिन खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड कम हो कर 64Kbps ही रह जाएगी.
999 रुपये के इस प्लान के साथ कंपनी जियो ऐप्स का कॉम्प्लिेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है. एसएमस लिमिट की बात करें तो हर 100 SMS की कैपिंग रखी गई है.
गौरतलब है कोरोना आउटब्रेक के बाद हुए लॉकडाउन के बाद ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. ऐसे में रिलायंस जियो लॉन्ग टर्म प्लान पर फोकस कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने सालाना प्लान को वर्क फ्रॉम होम के लिए कस्टमाइज करके पेश किया है.