Advertisement

टेक्नोलॉजी

पार्टनर के साथ कैफे पहुंचीं इस देश की प्रधानमंत्री, लेकिन नहीं मिली एंट्री

aajtak.in
  • 17 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • 1/10

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. तमाम देशों में इससे बचने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से प्रयोग हो रहा है और कहीं-कहीं लॉकडाउन में थोड़ी बहुत ढील भी दी गई है. इसी कड़ी में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन अपने पार्टनर के साथ जब एक कैफे में पहुंची तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैफे मैनेजर ने उन्हें अंदर आने से मना कर दिया.

(All Photos: @jacindaardern official)

  • 2/10

'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड सरकार ने दो दिन पहले ही लॉकडाउन के नियमों में ढील देते हुए रेस्तरां और कैफे को खोलने की अनुमति दी है. हालांकि इसके लिए कुछ नियमों का प्रावधान भी रखा गया. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन अपने पार्टनर क्लॉर्क ग्रेफोर्ड के साथ वेलिंगटन के मशहूर कैफे ओलिव में पहुंची थीं.

  • 3/10

जैसे ही जेसिंडा उस कैफे में अंदर जाने लगीं तो उस कैफे के मैनेजर ने उन्हें यह कह कर रोक दिया कि बैठने की जगह नहीं है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हवाला दिया. कैफे में पहले से ही काफी लोग थे और टेबल खाली नहीं थी. इसके बाद ऑर्डन भी बाकी ग्राहकों की तरह ही टेबल खाली होने का इंतजार करती रहीं.

Advertisement
  • 4/10

कैफे के मैनेजर ने पीएम को कहा कि जैसे ही कोई सीट खाली होगी, उन्‍हें ऑफर कर दी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक करीब 45 मिनट के इंतजार के बाद पीएम के बैठने के लिए कैफे में व्यवस्था हो गई.

  • 5/10

इस पूरी घटना के बाद कैफे के मालिकों पर कोई आरोप नहीं लगा है. जबकि प्रधानमंत्री की तरफ से कहा गया कि यह उनकी गलती है क्‍योंकि वे कैफे के अंदर रिजर्वेशन कराना भूल गई थीं.

  • 6/10

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब सामने आई जब जोए नाम के यूजर ने ट्वीट किया कि हे भगवान जेसिंडा ऑर्डन ने ऑलिव में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन जगह नहीं होने की वजह से उन्हें मना कर दिया गया.

Advertisement
  • 7/10

इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री के पार्टनर क्लॉर्क ग्रेफोर्ड ने जवाब देते हुए लिखा कि मुझे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, मैं अन्य स्थान पर बुकिंग की व्यवस्था नहीं कर सका. जब कोई जगह खाली होती है तो उसे पाने की कोशिश करना बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कैफे वाले की सर्विस की तारीफ भी की.

  • 8/10

बाद में प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन के कार्यालय की तरफ से भी इस पर बयान दिया गया कि कोरोना वायरस की वजह से न्यूजीलैंड में लगी पाबंदियों के कारण कैफे के बाहर इंतजार करना कुछ ऐसा है जिसका सभी को अनुभव करना पड़ रहा है. वह अन्य लोगों की तरह ही इंतजार कर रही थीं.

  • 9/10

बता दें कि प्रधानमंत्री जेसिंडा ने ही घोषणा की थी कि न्यूजीलैंड में व्यापक स्तर पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. उन्‍होंने कुछ व्यवसायों को खोलने की अनुमति देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करने को कहा था.

Advertisement
  • 10/10

हालांकि जेसिंडा ने यह भी ऐलान किया था कि हम अर्थव्यवस्था तो खोलने जा रहे हैं, लेकिन हम लोगों की सोशल लाइफ नहीं खोलने जा रहे हैं. 

(All Photos: @jacindaardern official)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement