iPhone 7 और iPhone 8 अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं. Flipkart पर चल रही सेल के दौरान आप iPhone 7 को 23,749 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 8 को 32,749 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन क्या आपको इन स्मार्टफोन्स में से किसी एक को खरीदना चाहिए?
Apple ने iPhone 8 को साल 2017 में लॉन्च किया था. आपको बता दें कि iPhone 8 में जो प्रोसेसर दिया गया है वो ही प्रोसेसर iPhone 10 में भी है. दोनों स्मार्टफोन्स को 2017 में ही एक साथ लॉन्च किया गया था. iPhone 7 को 2016 में लॉन्च किया गया था.
iPhone 8 में A11 Bionic Chipset दिया गया है जो इतना फास्ट है कि आपको ऐसा लगेगा नहीं कि इस स्मार्टफोन को 2017 में लॉन्च किया गया था. बहरहाल इसमें आपको एडवांस्ड चीजें मिलेंगे जिनमें ऑल स्क्रीन डिजाइन और नॉच शामिल हैं. iPhone 7 में A10 Fusion चिपसेट दिया गया है.
अगर आपको ऐपल के इकोसिस्टम में आना है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए सॉलिड है. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है और ये कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है इसलिए आपको ये पसंद आएगा. वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है. इसकी बैटरी बैकअर डीसेंट है.
परफॉर्मेंस के बारे में हमने पहले भी बताया था कि आप कितने भी हेवी ऐप्स और गेम चला सकते हैं फोन लैग नहीं करता है न ही हैंग होता है. फोन बेहद फास्ट और स्मूद है. फोटॉग्रफी डीसेंट होती है, लेकिन आपका मकसद एक अच्छा कैमरा स्मार्टफोन खरीदना है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए नहीं है.
iPhone 7 आपके लिए अभी उतनी बेहतर डील नहीं होगी, क्योंकि अभी इस कीमत पर आपको कई ऐसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे जो इससे फास्ट हैं. अगर आप फोटॉग्रफी के शौकीन हैं तो निश्चित तौर पर आपके इसका कैमरा पंसद नहीं आएगा और इसकी बैटरी लाइफ भी ऐवरेज है.
प्राइवेसी को लेकर आप चिंतित रहते हैं तो शायद आपके लिए Apple इकोसिस्टम में आना फायदे का सौदा होगा. एंड्रॉयड के मुकाबले iOS है और इसके पीछे कई तथ्य हैं जिसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है.