Advertisement

टेक्नोलॉजी

स्पोर्ट्स फोटोग्राफी प्रोफेशनल के लिए आया Fujifilm का X-H1 कैमरा, जानें खास फीचर

अंकुर कुमार
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • 1/6

फूजीफिल्म ने अपना नया कैमरा भारतीय बाजार में उतार दिया है. यह शानदार फूजीफिल्म एक्स-एच1 कैमरा मिररलेस डिजिटल कैमरा है. महंगा होने के बावजूद यह स्ट्रीट फोटोग्राफी, फैशन फोटोग्राफी, स्पोर्ट्स फोटोग्राफी करने वाले प्रोफेशनलों को काफी रास आ सकता है.

  • 2/6

मजबूत और हेवी बॉडी के साथ पेश इस कैमरे में लेटेस्ट 5-ऐक्सिस इन-बॉडी इमेज स्टैबलाइजेशन (आइबीआइएस) का यूज हुआ है. इसमें फ्लिकर रिडक्शन मोड भी दिया गया है, जो इंडोर स्पोर्ट्स फोटोग्राफी के लिए काफी यूजफुल है.

  • 3/6

एक्स सीरीज फूजीफिल्म की बेहतर सीरीज मानी जाती है. एक्स-एच1 की कीमत 1,49,999 रूपये (सिर्फ बॉडी) और 172,999 रूपये (बॉडी और बैटरी ग्रिप) है. एक्सएफ 35एमएम एफ1.4 लेंस लगा हुआ है. एक्स-एच1 एक्स सीरीज में पहला कैमरा है, जिसमें एटर्ना मोड शामिल किया गया है. यह एक नया फिल्म सिमुलेशन मोड है और फिल्मों की शूटिंग में मदद मिलेगी.

Advertisement
  • 4/6

लॉन्च‍िंग पर फूजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हारूतो इवाता ने कहा कि उनका टार्गेट 2019 में मिररलेस डिजिटल कैमरा सेक्शन में नंबर 1 बनना है. यही वजह है कि इस साल शानदार कैमरों को लॉन्च करने का टार्गेट रखा गया है. इवाता के अनुसार एक्स-एच1 भारत के फोटोग्राफर की जरूरतों हिसाब से डिजाइन किया गया है.

  • 5/6

यह कैमरा 24.3 मेगापिक्सल के एपीएस सी सेंसर के साथ मौजूद है. इसमें 3 इंच का 1.04 मिलियन डॉट रेजोल्यूशन वाला लाजवाब घुमाने वाला टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इसमें टॉप पर 1.28 इंच का डिस्प्ले पैनल भी दिया गया है.

  • 6/6

यह कैमरा मई 2018 में लॉन्च होने वाले एमकेएक्स18-55एमएमटी2.9 और  एमकेएक्स 50-135 एमएमटी 2.9 प्रोफेशनल सिनेमा लेंसेस के साथ भी कंपेटिबल रहेगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement