सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बार फिर अपने 6 पैसा कैशबैक ऑफर को लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए 30 जून तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है. ये कैशबैक ऑफर यूजर्स को वॉयस कॉल्स पर कैशबैक पाने का मौका देता है. इसकी लॉन्चिंग पिछले साल की गई थी. उसके बाद इसे काफी बार एक्सटेंड किया गया है.
आखिरी रिपोर्ट के हवाले से बात करें तो इस कैशबैक ऑफर की डेडलाइन 31 मई थी, हालांकि इसे फिर से एक्सटेंड कर 30 जून कर दिया गया है. यानी कंपनी कुछ और समय तक ग्राहकों को इसका फायदा देना चाहती है.
इस पॉपुलर 6 पैसे कैशबैक ऑफर या '5 पे 6 ऑफर' में कंपनी सभी लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड यूजर्स को 5 मिनट या इससे ज्यादा कॉल करने पर 6 पैसे कैशबैक देती है. हर ग्राहक एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 50 रुपये का कैशबैक पा सकता है.
बीएसएनएल के लैंडलाइन या ब्रॉडबैंड ग्राहक '5 पे 6' कैशबैक ऑफर को 'ACT [स्पेस]6' लिखकर 9478053334 पर SMS कर एक्टिवेट कर सकते हैं. ग्राहक चाहें तो टोल फ्री नंबर 9478053334 पर कॉल भी कर सकते हैं.
ये कैशबैक ऑफर BSNL वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और फाइबर-टू-द-होम (FTTH) सब्सक्राइबर्स के लिए लागू होगा. इस ऑफर को अब 30 जून तक के लिए एक्सटेंड किया गया है. ये जानकारी BSNL छत्तीसगढ़ ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है.
BSNL ‘5 पे 6' ऑफर को पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था. तब से इस ऑफर को काफी बार एक्सटेंड किया जा चुका है.