Advertisement

टेक्नोलॉजी

Airtel ने लॉन्च किया ये नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा 50GB डेटा

aajtak.in
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • 1/7

Airtel ने एक नया 4G डेटा वाउचर लॉन्च किया है. इसकी कीमत 251 रुपये की है. इसमें ग्राहकों को टोटल 50GB डेटा मिलेगा और इसकी कोई वैलिडिटी नहीं है. इसके अलावा कंपनी ने 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है.

  • 2/7

साथ ही इस प्लान में कोई डेली डेटा लिमिट भी नहीं है. ऐसे में ग्राहक अपनी मर्जी से 50GB डेटा का उपयोग कभी भी कर सकते हैं. डेटा वैलिडिटी आपके बेस प्लान की वैलिडिटी से लिंक रहेगा, जिसे आपने कॉलिंग और SMS जैसी चीजों के लिए लिया होगा.

  • 3/7

एयरटेल के नए 251 रुपये वाले प्रीपेड डेटा पैक में टोटल 50GB 4G डेटा मिलेगा. इसकी कोई वैलिडिटी नहीं है. ये आपके बेस प्लान की वैलिडिटी पर निर्भर करेगा. ऐसे में इस प्लान के साथ तब रिचार्ज करें जब या तो आपको थोड़े समय में काफी डेटा की जरूरत हो या आपके बेस प्लान की वैलिडिटी काफी बची हो. ताकी आप 50GB को पूरा इस्तेमाल कर पाएं.

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा एयरटेल ने 98 रुपये वाले डेटा वाउचर में भी बदलाव किया है. कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी को खत्म कर दिया है. पहले ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था. हालांकि, अब ये प्लान भी आपके बेस प्लान से लिंक रहेगा.

  • 5/7

एयरटेल के 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बिना किसी वैलिडिटी के 12GB डेटा का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. आपको बता दें हाल ही में कंपनी ने 98 रुपये वाले प्लान में डबल डेटा शुरू किया था. पहले इसमें 6GB डेटा दिया जाता था.

  • 6/7

दोनों ही प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट में प्रीपेड प्लान्स सेक्शन में स्पॉट किया गया था. इसे सबसे पहले ओनलीटेक ने देखा था.

Advertisement
  • 7/7

एयरटेल ने हाल ही में 2,498 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्रीपेड प्लान को भी लॉन्च किया है. इसमें 2GB डेली डेटा, 365 दिनों की वैलिडिटी, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100SMS और Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे दिए जा रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement