Advertisement

टेक्नोलॉजी

फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर ऐसे लें आरोग्य सेतु की सेवा, JioPhone में जल्द

aajtak.in
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • 1/7

भारत सरकार ने पिछले महीने अपने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप आरोग्य सेतु को लॉन्च किया था. इसे मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने डेवलप किया है. इस ऐप का लक्ष्य कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है. अब तक ये ऐप स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. अब फीचर फोन्स और लैंडलाइन यूजर्स को कवर करने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) को लॉन्च किया है.

  • 2/7

IVRS सेवा को पूरे भारत में उपलब्ध करा दिया गया है. ये एक टोल-फ्री सेवा है, जहां फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स को 1921 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद यूजर्स को वापस कॉल आएगा, जिसमें उनकी हेल्थ के संदर्भ में इनपुट्स लिए जाएंगे. ये वही सवाल होंगे जो आरोग्य सेतु ऐप में हैं.

  • 3/7

इसके बाद यूजर को SMS के जरिए उनके हेल्थ स्टेटस के बारे में बता दिया जाएगा और आगे की स्थिति के लिए अलर्ट भी किया जाएगा. मोबाइल ऐप की ही तरह ये सेवा 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है.

Advertisement
  • 4/7

सरकार ने कहा है कि लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट्स आरोग्य सेतु ऐप डेटाबेस का हिस्सा होंगे. उपलब्ध कराई गईं जानकारियों का उपयोग यूजर्स की सुरक्षा के लिए उन्हें SMS के जरिए जरूरी अलर्ट भेजने के लिए किया जाएगा.

  • 5/7

आरोग्य सेतु ऐप को पहले से ही गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से करोड़ों लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और सरकार लगातार सभी से इसे डाउनलोड करने के लिए कह रही है.

  • 6/7

इस ऐप के जरिए आप सेल्फ असेसमेंट टेस्ट कर सकते हैं और अपने आसपास के संक्रमितों और बीमार लोगों की संख्या के बारे में जान सकते हैं.

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा आपको बता दें कि MyGov इंडिया के सीईओ ने हिंदुस्तान टाइम्स को ये जानकारी दी है कि सरकार जियोफोन यूजर्स के लिए आरोग्य सेतु ऐप का अलग वर्जन भी डेलवप कर रही है. इससे KaiOS पर चलने वाले जियोफोन में भी इस ऐप को चलाया जा सकेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement