Xiaomi का फ्लैगशिप फोन Special Sale में बिक्री के लिए उपलब्ध, मिल रही है 20 हजार तक की छूट

Xiaomi और Redmi कस्मटर्स के लिए खास तौर पर Xiaomi 12 Pro को आज से ही उपलब्ध करवाया जा रहा है. कंपनी अभी इस फोन को खरीदने पर ढेर सारा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.

Advertisement
Xiaomi 12 Pro Xiaomi 12 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • Xiaomi 12 Pro कंपनी का फ्लैगशिप फोन
  • 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro भारत में लॉन्च किया था. ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसमें फ्लैगशिप Qualcomm प्रोसेसर का यूज कंपनी ने किया है. इसमें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Xiaomi 12 Pro पहले बिक्री के लिए 2 मई से उपलब्ध होता लेकिन, अब कंपनी ने कहा है कि Xiaomi और Redmi कस्टमर्स के लिए इसे स्पेशल सेल पर आज यानी 1 मई से ही उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस फोन को कस्टमर्स ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Xiaomi 12 Pro की स्पेशल सेल

Xiaomi 12 Pro को कस्टमर्स 20 हजार रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. हालांकि, ये ऑफर Xiaomi या Redmi Note सीरीज स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर दिया जा रहा है. Xiaomi ने एक्सचेंज प्राइस को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है. 

वैसे यूजर्स जिनके पास Mi 10, Mi 10T, Mi 10i, Mi 11X, Mi 11X Pro, Mi 11 Ultra स्मार्टफोन है वो इस फोन को 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा वो कार्ड्स ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं. 

Redmi Note 10 Pro Max यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर में 18,999 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसको लेकर ज्यादा डिटेल्स आप कंपनी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

Xiaomi 12 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स 

Advertisement

Xiaomi 12 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके बेस मॉडल में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 62,999 रुपये रखी गई है. इसके टॉप मॉडल में 12GB रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 66,999 रुपये रखी गई है. 

कस्मटर्स इसे Couture Blue, Noir Black और Opera Mauve कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसे खरीदने पर एक्सचेंज ऑफर के अलावा ICICI कार्ड यूजर्स को 6000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. 

इस फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 4600mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.73-इंच की 2K AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. फोन के बैक पर 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement