जल्दी करें! डुअल रियर कैमरे वाला Nokia का ये स्मार्टफोन 8,000 रुपये से कम में उपलब्ध, जानें डील

Nokia के अफोर्डेबल स्मार्टफोन Nokia C20 Plus को अभी काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. इस फोन को अभी Flipkart पर 8 हजार से कम में उपलब्ध करवाया गया है.

Advertisement
Nokia C20 Plus Nokia C20 Plus

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दी जा रही है ये डील
  • Nokia C20 Plus को पिछले साल किया गया लॉन्च

अगर आप एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आज काफी बढ़िया मौका है. आपके लिए Nokia C20 Plus एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. पिछले साल लॉन्च हुए Nokia C20 Plus पर अभी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Nokia C20 Plus को अभी आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से सस्ते में खरीद सकते हैं. ये फोन बेसिकली लाइट यूजर्स के लिए है. इस फ्लिपकार्ट पर 8,000 रुपये से भी कम में उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा इस पर दूसरे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. 

Advertisement

Nokia C20 Plus को अभी Flipkart 7,987 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये इसके रेगुलर प्राइस से 1,000 रुपये कम है. इसकी ओरिजिनल कीमत 8,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच की HD स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा ये डुअल बैक कैमरे के साथ आता है. 

ये भी पढ़ें:- iPhone 14 सीरीज़ की क़ीमतें लीक, हो सकते हैं ये बदलाव, क्या बदलेगा डिज़ाइन?

इसका प्राइमरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. 

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दो साल तक Android अपग्रेड देने का वादा किया है. अभी Nokia C20 Plus Android 11 (Go edition) पर चलता है. इस फोन को ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से लेने पर के साथ लेने पर 750 रुपये तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. 

Advertisement

इससे इस फोन की कीमत कम होकर 7,238 रुपये हो जाती है. इसके अलावा Gaana Plus का सब्सक्रिप्शन भी 6 महीने के लिए फ्री दिया जाता है. इसके साथ Google Nest mini को 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement