OnePlus के सस्ते स्मार्टफोन Nord CE 2 की कीमत लीक, लॉन्च से पहले जानिए फीचर्स, मिलेगा 64MP कैमरा

OnePlus Nord CE 2 की लॉन्चिंग से पहले इसके फीचर्स लीक हो गए हैं. फीचर्स के साथ ही स्मार्टफोन की कीमत का भी खुलासा हुआ है. यह फोन 64MP के कैमरा और 8GB RAM के साथ आ सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
OnePlus Nord CE 2 OnePlus Nord CE 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • OnePlus Nord CE 2 दो कॉन्फिग्रेशन में आएगा
  • स्मार्टफोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा
  • डिवाइस में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है

OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन 17 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स और इसकी कीमत लीक हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. साथ ही इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. हैंडसेट की कीमत भी लीक हुई है, जो इसके दो वेरिएंट्स की है. 

Advertisement

OnePlus Nord CE 2 की कीमत हुई लीक 

यह स्मार्टफोन 17 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. कंपनी इस फोन को OnePlus Nord CE के सक्सेसर के रूप में लॉन्च करेगी. हालांकि, इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा लॉन्च के दिन ही होगा. फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी, जबकि इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये हो सकती है. 

स्पेसिफिकेशन्स 

रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus Nord CE 2 में 6.43-inch की Full HD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो HRD10+ सपोर्ट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. फोन में Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया जा सकता है. हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन में octa-core MediaTek Dimensity 900 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Mali G68 GPU के साथ आएगा. 

Advertisement

Nord CE 2 में 8GB तक RAM और 128GB का स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W की Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. 

OnePlus Nord CE 2 में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का तीसरा लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसके अलावा फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया जा सकता है. हैंडसेट Android 11 पर बेस्ड होगा. कंपनी इसे Gray Mirror और Bahamas Blue दो कलर में लॉन्च करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement