Nokia ने लॉन्च किए दो नए सस्ते फीचर फोन, FM रेडियो के साथ मिलेगा MP3 सपोर्ट, जानिए खास बातें

Nokia Phone Launch: नोकिया ने दो नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं. ये दोनों नए नहीं बल्कि पुराने मॉडल का अपडेटेड वर्जन हैं. इन दोनों ही डिवाइसेस में MP3 प्लेयर और FM रेडियो का सपोर्ट मिलता है. आइए जानते हैं इनके दूसरे फीचर्स.

Advertisement
Nokia 110 Nokia 110

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST
  • Nokia 105 और Nokia 110 हुए लॉन्च
  • दोनों फोन में 800mAh की बैटरी दी गई है
  • फोन्स में FM रेडियो और MP3 प्लेयर का सपोर्ट मिलता है

Nokia दुनियाभर में सबसे ज्यादा फीचर मोबाइल फोन्स बेचने वाला ब्रांड है. मार्केट में वापसी के बाद इस ब्रांड ने स्मार्टफोन सेगमेंट में तो कोई कमाल नहीं किया, लेकिन फीचर फोन कैटेगरी में कंपनी ने अपना दबदबा बनाए रखा है.नोकिया का अधिकार रखने वाली HMD ग्लोबल समय-समय पर नए फीचर फोन्स लॉन्च करती रहती है. कंपनी ने दो नए फोन Nokia 105 (2022) और Nokia 110 (2022) लॉन्च किए हैं. हालांकि, ये दोनों फोन्स पहले से बाजार में मौजूद हैं. 

Advertisement

कंपनी ने इसका 2022 एडिशन लॉन्च किया है. नोकिया ने इन दोनों डिवाइसेस को साल 2019 में पहली बार लॉन्च किया था. दोनों ही डिवाइसेस को साल 2020 में IF डिजाइन अवॉर्ड मिला था. नए वर्जन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है. सिर्फ इन्हें नए कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है.

दोनों Nokia डिवाइसेस में आपको सेम हार्डवेयर मिलेगा. इसमें 2019 वाले मॉडल के मुकाबले बेहतर एफएम एंटीना मिलता है. डिवाइसेस में अलग से LED टॉर्च बटन दी गई है. इनमें प्रीलोडेड गेम्स मिलते हैं. इन फीचर फोन के बॉक्स में आपको माइक्रो यूएसबी चार्जर, रिमूवेबल बैटरी और क्विक स्टार्ट गाइड मिलती है. आइए जानते हैं इनकी खास बातें. 

Nokia 110 में क्या होगा खास

नोकिया के इस फीचर फोन का वजन सिर्फ 72 ग्राम है. इसमें 1.77-inch की QQVGA स्क्रीन मिलती है. हैंडसेट में माइक्रो एसडी कार्ड यूज किया जा सकता है. इसमें 32GB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा. डिवाइस में QVGA कैमरा दिया गया है. इसमें 800mAh की बैटरी मिलती है. फोन डुअल सिम सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी, FM रेडियो, MP3 प्लेयर के साथ आता है. इसे चारकोल, Cyan और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Nokia 105 में क्या होगा खास 

इस हैंडसेट में 1.77-inch की QQVGA स्क्रीन मिलती है. फोन में 4MB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. हालांकि, इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से स्टोरेज को 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. डिवाइस में 800mAh की बैटरी दी गई है.

फोन डुअल सिम सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक होल और माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आता है. इसमें FM रेडियो और MP3 प्लेयर का सपोर्ट भी मिलता है. कंपनी ने इस दोनों ही डिवाइसेस की कीमत का ऐलान नहीं किया है. साथ ही इस बात की भी जानकारी नहीं है नोकिया के नए फोन्स किन मार्केट में उपलब्ध होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement