iPhone 7 में मिल सकती है 5.8 इंच की OLED स्क्रीन

iPhone SE के लॉन्च होने के बाद अब लोगों को एप्पल के नए iPhone 7 का इंतजार है. हमेशा की तरह इस बार भी इससे जुड़ी खबरें लगातार लीक हो रही हैं.

Advertisement
iPhone iPhone

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S7 के लॉन्च होने के बाद एप्पल के ऊपर इससे बेहतर स्मार्टफोन लॉन्च करने का दबाव बढ़ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगला आईफोन 5.8 इंच की OLED स्क्रीन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी होंगे.

रिपोर्ट अगर खबर में बदलती है तो अगला आईफोन Galaxy Note 5, Nexus 6P और अपने ही पुराने iPhone 6S Plus से भी बड़ा होगा. इसके साथ एक और दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देने के लिए अगले आईफोन में ग्लास मेटल वाला कर्व्ड बैक दे सकता है. बता दें कि iPhone 6S में एल्यूमिनियम बैक दिया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि सैमसंग और शाओमी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में भी वायरलेस चार्जिंग दी है, और उनमें भी ग्लास मेटल बैक यूज किया गया है. मशहूर एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कुओ के मुताबिक, ग्लास मेटल बैक की वजह से आईफोन और भी पतला हो सकता है.

दूसरे नए फीचर्स में बायोमैट्रिक स्कैनिंग तकनीक से लैस फ्रंट कैमरा हो सकता है. क्योंकि इसके लिए कंपनी ने हाल ही में Emotient का अधिग्रहण किया है. बता दें कि यह कंपनी फेशियल रिकॉग्निशन, फेस शिफ्ट और रियल टाइम 3D रेंडरिंग का काम करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement