फेसबुक मैसेंजर में दोस्तों के साथ खेल सकते हैं बास्केटबॉल

बास्केटबॉल खेलने के शौकीन हैं तो फेसबुक मैसेंजर में अपने दोस्तों के साथ इस मल्टी प्लेयर गेम को खेल सकते हैं.

Advertisement
FB मैसेंजर में बास्केटबॉल गेम FB मैसेंजर में बास्केटबॉल गेम

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

फेसबुक में कई ऐसे फीचर्स हैं जिसे लोग नहीं जानते. हमने आपको फेसबुक मैसेंजर में हिडेन चेस खेलने के तरीके बताए थे. अब आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप मैसेंजर में दोस्तों के साथ बास्केट बॉल खेल सकते हैं.

बता दें कि अमेरिका में बास्केट बॉल टूर्नामेंट चल रहा है. फेसबुक ने मैसेंजर एप में इसे सेलिब्रेट करने के लिए चैट में मल्टी प्लेयर बास्केटबॉल खेलने का फीचर दिया है. इसके लिए फेसबुक ने मैसेंजर का नया अपडेट भी जारी किया है.

Advertisement

ऐसे खेलें बास्केटबॉल
सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर को अपडेट कर लें और जिसके साथ बास्केट बॉल खेलना चाहते हैं उसे बास्केटबॉल का इमोजी भेजें.

इमोजी भेजने के बाद इसमें बने बॉल पर टैप करें. ऐसा करते ही यहां मोबाइल बास्केटबॉल गेम जैसा ही एक यूजर इंटरफेस खुलेगा. यहां आप मल्टी प्लेयर बास्केटबॉल खेल सकते हैं. स्क्रीन के नीचे कई जगह आपको बास्केटबॉल दिखेगी जिसे आप स्वाइप कर के बास्केट में ले सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement