क्रिकेटर युवराज सिंह को आप उनके छक्कों की वजह से जानते होंगे या उस शख्स के तौर पर जिसने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दी.
लेकिन क्या आप जानते हैं युवराज फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. युवराज जब छोटे थे तब उन्होंने एक्टर और सिंगर हंस राज हंस के साथ पंजाबी फिल्म 'मेहंदी शगना दी' की थी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान युवराज ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने 300 मैच खेल लिए हैं.
बता दें कि पिछले साल ही युवराज की शादी एक्ट्रेस हेजल कीच से हुई थी. रिपोर्ट्स तो ये भी थी कि युवी और हेजल डांस रिएलिटी शो में भी नजर आने वाले हैं. लेकिन मैच होने के कारण ये मुमकिन ना हो पाया.
स्वाति पांडे