क्रिकेट से पहले इस फिल्म में भी नजर आ चुके हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह क्रिकेट खेलने से पहले फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement
युवराज सिंह युवराज सिंह

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

क्रिकेटर युवराज सिंह को आप उनके छक्कों की वजह से जानते होंगे या उस शख्स के तौर पर जिसने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दी.

लेकिन क्या आप जानते हैं युवराज फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. युवराज जब छोटे थे तब उन्होंने एक्टर और सिंगर हंस राज हंस के साथ पंजाबी फिल्म 'मेहंदी शगना दी' की थी.

Advertisement
फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी, उस समय युवी 11 साल के थे. हो सकता है सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की तरह उनकी जिंदगी पर भी बायोपिक बने और फिल्म में हमें ये किस्सा देखने को मिले.
युवी ने की जहीर की खिंचाई, कहा- ओह, तू बड़े ट्वीट कर रहा आज कल?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान युवराज ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने 300 मैच खेल लिए हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने करियर की सफलता का श्रेय सौरव गांगुली को दिया था.

बता दें कि पिछले साल ही युवराज की शादी एक्ट्रेस हेजल कीच से हुई थी. रिपोर्ट्स तो ये भी थी कि युवी और हेजल डांस रिएलिटी शो में भी नजर आने वाले हैं. लेकिन मैच होने के कारण ये मुमकिन ना हो पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement