युवी ने की जहीर की खिंचाई, कहा- ओह, तू बड़े ट्वीट कर रहा आज कल?

युवराज ने ट्वीट में जहीर से कहा कि ओह, तू बड़े ट्वीट कर रहा है आज कल, क्या बात? जिसके बाद यह ट्वीट कई बार रिट्वीट किया गया.

Advertisement
युवी ने की जहीर की खिंचाई युवी ने की जहीर की खिंचाई

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

भारतीय टीम 15 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल की तैयारी कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर युवराज सिंह ट्विटर पर अपने पूर्व साथी ज़हीर खान की खिंचाई कर रहे हैं. युवराज ने ट्वीट में जहीर से कहा कि ओह, तू बड़े ट्वीट कर रहा है आज कल, क्या बात? जिसके बाद यह ट्वीट कई बार रिट्वीट किया गया.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान जहीर खान लगातार अपडेट्स ट्वीट कर रहे थे. जिसके जवाब में युवी ने ये ट्वीट किया. इसके बाद जहीर ने रिप्लाई किया कि मैं तो तुम्हारे जैसे ट्वीट कर रहा हूं लेकिन तुम मेरे जैसी फील्डिंग क्यों कर रहे हो. फिर युवी ने रिप्लाई किया कि अबे, समझा कर..!

गौरतलब है कि टीम इंडिया 15 जून को होने वाले सेमीफाइनल की तैयारी कर रही है. इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के समीफाइनल में पहुंचने का जश्न मुंबई के खिलाड़ियों के साथ मनाया. रविवार 'करो या मरो' के मुकाबले में द. अफ्रीका पर शानदार जीत के बाद रोहित ने मुंबइया क्रिकेटर्स को खाने पर बुलाया. इस दौरान डिनर पर श्रेयस अय्यर और अभिषेक नायर के अलावा उनके अन्य साथी दिखे. रोहित ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है और उसका कैप्शन दिया है- मुंबइकर लंदन नें एकजुट हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement