दिल्ली में युवक को सरेआम गोलियों से भूना

दिल्ली में आधा दर्जन बेखौफ बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में यह मामला रोडरेज और आपसी रंजिश का लग रहा है. हमलावरों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है. जो हमले के वक्त पैदल आए थे.

Advertisement
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

दिल्ली में आधा दर्जन बेखौफ बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में यह मामला रोडरेज और आपसी रंजिश का लग रहा है. हमलावरों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है. जो हमले के वक्त पैदल आए थे.

मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के थाना अंबेडकर नगर इलाके का है. जहां दक्षिणपुरी निवासी 22 वर्षीय अमन अपने परिवार के साथ रहता था. बीती शाम अमन अपने एक दोस्त के अल्टो कार से सवार होकर एच ब्लॉक में मीट खरीदने के लिए गया था. जैसे ही अमन कार से उतरा, घात लगाकर बैठे करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

इस हमले में अमन को 4 गोली लगीं. जब तक लोग कुछ समझ पाते, वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. लोगों ने खून से लथपथ अमन को पास के बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिवार वालों के अनुसार शाम 3 बजे अमन अपने घर से निकला था. साढ़े 6 बजे तक कोई खबर नहीं आई. बाद में पता चला कि उसकी मौत गई. एक साल पहले ही अमन की शादी हुई थी. उसकी 3 महीने की एक बेटी है.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद अमन के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दक्षिणपुरी इलाके में भी दहशत का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement