सीवानः बेखौफ बदमाशों का कहर जारी, 48 घंटे और दो कत्ल

बिहार के सीवान में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पिछले 48 घंटे में हत्या की दूसरी वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisement
बिहार के सीवान की घटना बिहार के सीवान की घटना

रोहित कुमार सिंह / राहुल सिंह

  • सीवान,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

बिहार के सीवान में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पिछले 48 घंटे में हत्या की दूसरी वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.

सीवान में चोरी, लूटपाट, हत्या, अपहरण जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सीवान में कानून को ताक पर रखते हुए बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवरब्रिज के पास की है.

Advertisement

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है. मृतक की पहचान कुख्यात जरलहवा के रूप में की है. जरलहवा की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात के बाद इलाके के लोग खौफजदा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

पिछले 48 घंटे के दौरान सीवान में यह दिनदहाड़े हुई हत्या की दूसरी वारदात है. इससे पहले शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने मोबाइल कंपनी के एक कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी और पांच लाख रूपये लूट कर फरार हो गए थे.

बताते चलें कि जरलहवा की पहचान सीवान के बाहुबली शहाबुद्दीन के विरोधियों के रूप में की जाती थी. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले ही पूर्व सांसद शहाबुद्दीन जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. ऐसे में विरोधी जरलहवा की हत्या की सीधा शक शहाबुद्दीन खेमे की ओर जाना लाजमी है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच के बाद ही स्थिति साफ होने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement