Videocon ने 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ पेश किया Krypton V50FG

बजट स्मार्टफोन की कैटेगरी में वीडियोकॉन Kryptopn V50FG के साथ शामिल हो गया है. फिलहाल इसकी डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्ज की गई है.

Advertisement
Krypton V50FG Krypton V50FG

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

स्वदेशी कंपनी वीडियोकॉन की वेबसाइट पर एक नया 4G स्मार्टफोन Krypton V50FG दर्ज हुआ है. हालांकि इसकी उपलब्धता की जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है.

5 इंच की एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है. बता दें कि यह ग्लास अब ज्यादतर कंपनियां अपने मिड रेंज और हाई एंड स्मार्टफोन में दे रही हैं. इसमें 1.3GHz क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 32GB तक की जा सकती है.

Advertisement

13 मेगापिक्सल रियर कैमरा
इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है और इसकी बैट्री 2200mAh की है. कंपनी का दावा है कि यह 96 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

दिए गए हैं प्री लोडेड एप्स
इसमें कई प्री इंस्टॉल्ड एप हैं जिनमें Eros Now सब्सक्रिप्शन है. इसके अलावा इसमें V-Safe, V-Secure, Gameloft Gamers और ओपेरा मिनी जैसे एप्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement