Yahoo ने खोई लोकप्रियता वापस पाने के लिए नए कलेवर में लॉन्च किया मैसेंजर

याहू ने नए कलेवर में मोबाइल और वेब प्लैटफॉर्म के लिए नई मैसेंजर एप लॉन्च की है. इस एप के जरिए याहू मैसेंजर्स की दुनिया में अपनी खोई हुई लोकप्रियता वापस लाना चाहता है.

Advertisement
Yahoo Messenger Yahoo Messenger

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

Yahoo ने नई चैटिंग एप लॉन्च की है जिसे वेब, एंड्रॉयड और iOS में चलाया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक, उसमें याहू मैसेंजर को बिल्कुल नए तरीके से पेश किया है जिसमें यूजर्स को नया यूजर इंटरफेस और ऑप्शन्स मिलेंगे.

याहू इस एप के जरिए मैसेंजर्स के बाजार में फिर से वापसी करना चाहता है. गौरतलब है कि फेसबुक मैसेंजर औप व्हाट्सएप के आने से याहू की लोकप्रियता लगातार गिरती रही. हालांकि याहू अपने मेल, वेदर सर्विस को बेहतरीन करने के लिए काफी काम कर रहा है. इसके अलावा कंपनी की फोटो शेयरिंग एप फ्लिकर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement

इस नए मैसेंजर में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं -

अनसेंड मैसेज

इस फीचर से आप किसी भेजे हुए फोटो और एनिमेटेड GIF इमेज को डिलीट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपने गलती से किसी को कोई GIF इमेज भेज दी है तो आप इसे डिलीट कर सकते हैं. जिसके बाद यह रि‍सीवर के पास से भी डिलीट हो जाएगी.

फास्ट और आसान फोटो शेयरिंग

इसके लिए याहू ने इसमें अपनी फोटो शेयरिंग सर्विस फ्लिकर का सहारा ले रही है जिससे आसानी से सैकड़ों फोटोज भेजे जा सकते हैं.

एनिमेटेड GIF सर्च और शेयर

चैट के दौरान आसानी से GIF इमेज भेजी जा सकती हैं. इसके लिए कंपनी ने Tumblr की मदद ली है. ज्यादातर मैसेंजर में GIF इमेज का सपोर्ट नहीं होता.

लाइक ऑप्शन

इस मैसेंजर में आपको चैट के दौरान लाइक करने का ऑप्शन्स मिलेंगे. किसी के भेजे हुए फोटो या GIF इमेज को लाइक कर सकते हैं.

इन फीचर्स के अलावा इसमें डेस्कटॉप यूजर्स को मैसेज आने पर फास्ट एंड सिक्योर पुश नोटिफिकेशन दिया जाएगा. इस एप को गूगल के एंड्रॉयड प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement