3X ऑप्टिकल जूम वाले ZenFone Zoom की बिक्री जल्द शुरू होगी

सभी स्मार्टफोन कंपनियां एक या दो स्मार्टफोन ऐसे जरूर लॉन्च कर रही हैं जिन्हें लोग अच्छे कैमरे की वजह से खरीदते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए Ausus जल्द ही 3X ऑप्टिकल जूम और कुछ शानदार फीचर्स के साथ ZenFone Zoom लेकर आ रहा है.

Advertisement

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो और IFA 2015 के दौरान Asus ने 3X जूम वाला स्मार्टफोन ZenFone Zoom पेश किया था, जिसकी बिक्री अब ताइवान में शुरू होने वाली है. फिलहाल इसे दो वैरिएंट में बेचा जाएगा.

खबरों के मुताबिक 2.3GHz Intel Aton Z3580 प्रोसेसर और 64GB इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 ताइवान डॉलर (28,500 रुपये) है, जबकि 2.5GHz इंटेल एटम क्वाडकोर प्रोसेसर और 128GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल को 15,999 (32,500 रुपये) ताइवान डॉलर में बेचा जाएगा. इन दोनों वैरिएंट में 4GB रैम और फुल एचडी स्क्रीन दी गई है. साथ ही इसकी मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है.

Advertisement

3X ऑप्टिकल जूम वाला कैमरा
इन स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इनका कैमरा है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है जिसमें ऑप्टिकल जूम के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसके कैमरे में f/2.7 अपर्चर, 10- एलिमेंट होया लेंस, लेजर ऑटोफोकस और ड्यूल एलईडी रियल टोन फ्लैश जैसी खूबियां हैं. इसका कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है और इसे 12X तक जूम किया जा सकता है. माइक्रो शूटिंग मोड ऑन करके 5cm की नजदीकी तक से क्लोज-अप शॉट लिया जा सकता है.

ये दोनों वैरिएंट एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर बने कंपनी के कस्टम ZenUI पर चलते हैं और इनमें 3,000 mAh की बैट्री दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement