सैमसंग ने ग्लास और मेटल फिनिश में लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन

सैमसंग ने अपने A सीरीज के स्मार्टफोन में 3 नए ग्लास और मेटल फिनिश वाले स्मार्टफोन जोड़े हैं जिनमें से दो में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिए गए हैं.

Advertisement
Galaxy A7 Galaxy A7

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन में तीन नए फोन - A3, A5 और A7 लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इसे द गैलेक्सी A (2016) का नाम दिया है. तीनों फोन ग्लास और मेटल के बने हैं जिन्हें दिसंबर के अंत से चीन में बेचा जाएगा. अगले साल तक इनका ग्लोबल लॉन्च होगा.

Galaxy A (2016): ये स्मार्टफोन तीन स्क्रीन साइज में उपलब्ध होंगे. A7 की स्क्रीन 5.5 (1920X1080), A5 की स्क्रीन 5.2 (1920X1080) जबकि A3 4.7 इंच की होगी. तीनों वैरिएंट में सुपर एमोलेड स्क्रीन लगी है.

Advertisement

Galaxy A3 में 1.5GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. A5 और A7 में 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्रमश 2GB और 3GB रैम दिया गया है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड टचविच UI पर चलने वाला इन तीनों स्मार्टफोन में 4G LTE सपोर्ट दिया गया है.

Galaxy A5 और A7 में फिंगरप्रिंट स्कैनर और कंपनी का खास पेमेंट सर्विस 'सैमसंग पे' दिया गया है. तीनों स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा A5 और A7 में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन भी दिया गया है.

A3 में 2,300 mAh की बैट्री मिलेगी जबकि गैलेक्सी A5 और A7 में क्रमश 2,900mAh और 3,300mAh की है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement