अमिताभ बच्चन ने की परिणीति चोपड़ा की सैंडल पहनने में मदद

परिणीति चोपड़ा टीवी रि‍यलिटी शो में पहुंची. परिणीति को वहां अपनी हील्स उतारकर डांस करना पड़ा. जब वह हील्स पहनने लगीं तो बिग बी ने उनकी मदद की.

Advertisement
पर‍िणीति चोपड़ा और अमिताभ बच्चन पर‍िणीति चोपड़ा और अमिताभ बच्चन

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

हाल ही में परिणीति चोपड़ा टीवी रि‍यलिटी शो 'आज की रात है जिंदगी' में बतौर स्पेशल गेस्ट पधारीं. शो के एक सेगमेंट में परिणीति को भरतनाट्यम का स्टेप करके दिखाना था.

जाहिर था उसके लिए परिणीति को अपनी हील्स उतारनी पड़ीं. लेकिन डांस के बाद जब वापस हील्स पहनने की बारी आई, तो बिग बी खुद उनकी मदद करने हाजिर हो गए.

Advertisement

अपनी जेंटलमैन इमेज के लिए फेमस मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने परिणीति को उनके सैंडल पहनाने में बिलकुल भी शर्म महसूस नहीं की. हांलांकि परिणीति को खुद बिग बी को ऐसा करते देख बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई और वो जल्दी से खुद ही अपने सैंडल पहनने लगीं. फिर भी अमिताभ बच्चन ने परिणीति को हील्स पहनते समय एक हाथ से सहारा देते हुए बैलेंस बनाने में मदद की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement